Astrology

मंगल का गोचर : इन 4 राशि वालों के लिए ये गोचर लाभदायी रहेगा, अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे

Published On May 27, 2022 09:49 AM IST
Published By : Mega Daily News

किसी भी ग्रह का एक राशि से दूसरी राशि में परिवर्तन गोचर कहलाता है. जून में 5 बड़े ग्रह राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. इसमें एक ग्रह मंगल भी है. मंगल ग्रह 27 जून सुबह 5 बजकर 39 मिनट पर गोचर कर रहे हैं. इस दौरान मंगल ग्रह  मीन राशि से निकलकर मेष राशि में गोचर कर जाएंगे. ज्योतिष शास्त्र में मंगल को साहस, व्यवसाय और पराक्रम का कारक है. मंगल ग्रह का ये गोचर कुछ राशियों के जातकों के लिए फलदायी होने वाला है. इन 4 राशि वालों के लिए ये गोचर लाभदायी होने वाला है. 

मंगल गोचर से होगा इन राशि के जातकों को लाभ  

मिथुन राशि- इस राशि के जातकों को मंगल गोचर का शुभ फल मिलने वाला है. कार्यक्षेत्र में अनुकूल माहौल मिलेगा. और इस दौरान आय में वृद्धि होने की संभावना है. वहीं, कारोबारियों के लिए भी ये गोचर फायदा ला रहा है. इस दौरान किसी भी तरह का लोन लेने से बचें. मंगल गोचर के दौरान आपकी वाणी में कठोरता आ सकती है, जिसका प्रभाव करीबीयों पर देखा जा सकता है. आपकी सारी इच्छाएं पूरी होंगी. वहीं, करियर में भी अच्छे परिणाम देखने को मिल सकते हैं. 

सिंह राशि-  ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सिंह राशि के जातकों को भाग्य का साथ मिलने जा रहा है. वहीं, पारिवारिक जीवन में भी संतुलन बनेगा. इस दौरान छोटी यात्रा कर सकते हैं. और ये यात्राएं फायदेमंद रहेंगी. वहीं प्रॉपर्टी के मामलों में भी फायदा मिल सकता है. नौकरी पेशा लोगों और कारोबारियों के लिए भी ये समय अनुकूल रहने वाला है. लेकिन एक से ज्यादा काम हाथ में लेना परेशानियां खड़ी कर सकता है. मंगल गोचर से घर में सब मंगल ही होगा. घर में सुख-शांति रहेगी.

मकर राशि-  इस राशि में गोचर चतुर्थ भाव में होने जा रहा है. इसे सुख भाव माना जाता है. इस गोचर के दौरान जमीन-जायदाद का लाभ हो सकता है. मां के स्वास्थ्य  पर खास ध्यान दें. कार्यक्षेत्र में भी शुभ फल की प्राप्ति हो सकती है. इस दौरान वित्त से जुड़े मामलों को लेकर विशेष सावधान रहने की जरूरत है. 

मीन राशि- इस राशि के जातकों के लिए मंगल गोचर अनुकूल रहने वाला है. आय में वृद्धि होने की संभावना है. धन प्राप्त हो सकता है. भाग्य भी पूरा साथ देगा. अगर कोई काम शुरू करने की सोच रहे हैं, तो कर सकते हैं. इस दौरान जिस काम में हाथ डालेंगे, सफलता ही हाथ लगेगी.  इस दौरान आंख या दांत से संबंधित परेशानी हो सकती है इसलिए विशेष ध्यान रखें. वाणी में कठोरता आ सकती है जो कि परिवार के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है. मंगल गोचर के दौरान विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं. वाहन चलाते समय खास सावधानी बरतें.

दौरान जातकों राशि अनुकूल वहीं परिवर्तन ज्योतिष शास्त्र मिलने कार्यक्षेत्र वृद्धि संभावना कारोबारियों फायदा कठोरता transit mars beneficial 4 zodiac signs good results seen
Related Articles