Astrology

देवगुरु बृहस्पति का गोचर : इन राशिवालों को होगा धनलाभ, सत्ता आदि बुराइयों से दूरी बनाएं

Published On June 12, 2022 09:54 AM IST
Published By : Mega Daily News

समय-समय पर ग्रहों और नक्षत्रों का स्थान परिवर्तन सभी जातकों के जीवन पर प्रभाव डालता है. ये प्रभाव शुभ और अशुभ हो सकते हैं. ये प्रभाव हर राशि पर अलग होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार देवगुरु बृहस्पति 13 अप्रैल 2022 को स्वराशि में मीन में प्रवेश कर चुके हैं और यहां पर 22 अप्रैल 2023 तक विराजमान रहेंगे. गुरु का ये राशि परिवर्तन इन 4 राशि के जातकों के लिए बेहद लाभकारी होने वाला है. इस दौरान इन राशि के जातकों को धन लाभ होगा. बता दें कि गुरु ग्रह को अपनी राशि परिवर्तन करने में एक साल का समय लगता है. 

बता दें कि गुरु ग्रह को ज्ञान, संतान, वैवाहिक जीवन, करियर आदि का कारक माना गया है. ज्योतिष शास्त्र का कहना है कि जिन लोगों की कुंडली में गुरु ग्रह मजबूत स्थिति में होता है, उन्हें जीवन के सभी सुखों की प्राप्ति होती है. देवगुरु बृहस्पति के स्वराशि मीन में प्रवेश करने से इन 4 राशि के जातकों को बंपर लाभ होने वाला है. आइए जानें.

मेष राशि- ये एक साल मेष राशि के जातकों के लिए लाभकारी सिद्ध होने वाला है. ऐसा मानना है कि इस दौरान इनकी नौकरी में पद या प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. इस दौरान कानूनी मामलों से दूर बनाए रखें. वहीं, संपत्ति या भूमि आदि से लाभ की संभावना है. इस दौरान विदेशी या धार्मिक मामलों से लाभ हो सकता है. 

वृषभ राशि- ये समय इस राशि के जातकों के लिए आर्थिक रूप से अच्छा है. इस दौरान धन लाभ की पूरी संभावना है. या फिर धन में वृद्धि हो सकती है. लेकिन इस रशि के जातक लॉटरी या सट्टा आदि से दूर ही रहें तो अच्छा है.

सिंह राशि- इस राशि के जातकों के लिए भी ये समय खूब फलदायी होगा. इस अवधि में धन और पारिवारिक संपत्ति का लाभ हो सकता है. इस दौरान अनावश्यक खर्चों पर नियत्रंण रखना होगा. गुरू के पक्ष में होने से हर कार्य में सफलता मिलेगी. 

कुंभ राशि- इस राशि के जातकों के लिए ये समय उत्तम रहने वाला है. इस अवधि में धन का आगमन होगा. इस राशि के जातकों के लिए ये समय अनुकूल रहने वाला है. फिजूलखर्ची से बचें.

जातकों दौरान होगा राशि परिवर्तन प्रभाव ज्योतिष शास्त्र देवगुरु बृहस्पति अप्रैल स्वराशि प्रवेश लाभकारी वृद्धि transit devguru jupiter zodiac signs money power etc keep distance evils
Related Articles