Astrology

आज का पंचांग : 03 सोमवार 2022, अष्टमी तिथि सायं 04:37 बजे तक रहेगी

Published On October 03, 2022 09:36 AM IST
Published By : Mega Daily News

हिंदू पंचांग पांच के पांच अंग तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण हैं. इसके जरिए समय और काल की गणना की जाती है. आज के पंचांग की बात करें तो अष्टमी तिथि सायं 04:37 बजे तक रहेगी, उसके उपरांत नवमी तिथि लग जाएगी. चंद्रमा धनु राशि में रहेंगे. वहीं, पूरे दिन पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र रहने वाला है. 

संवत्सर- 2079 

दिनांक- 03.10.2022

माह- आश्विनी शुक्ल पक्ष

दिन- सोमवार 

तिथि- आज अष्टमी तिथि सायं 04:37 बजे तक रहेगी, उसके उपरांत नवमी तिथि लग जाएगी.

चंद्रमा- धनु राशि में रहेंगे.

नक्षत्र- आज पूरे दिन पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र रहने वाला है. 

सूर्य- कन्या राशि में है.

योग- शोभन-योग, स्वामी-बृह, स्वभाव-शुभ दोपहर 02:22 बजे तक रहेगा, उसके उपरांत अतिगण्ड- योग, स्वामी- चन्द्र, स्वभाव-अशुभ  है. कार्यों में शुभता कम रहेगी.

राहुकाल- सोमवार- सुबह- 07:30 से 09:00 बजे तक रहेगा. इस दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं करने चाहिए.  

दिशाशूल- सोमवार- इस दिन आपको पूर्व दिशा की ओर यात्रा या शहर से बाहर जाने से बचना चाहिए.

त्योहार- महाष्टमी मां महागौरी, अन्नपूर्णा अष्टमी

पंचक- आज नहीं है

भद्रा- आज  नहीं है.

सूर्योदय- प्रातः 06:15 बजे. 

सूर्यास्त- सायं 06:07 बजे.

अष्टमी उपरांत पंचांग 0437 रहेगी जाएगी रहेंगे पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र सोमवार चाहिए हिंदू तिथि चंद्रमा todays panchang 03 monday 2022 ashtami date remain till 04 37 pm
Related Articles