Astrology

आज का पंचांग: 01 शनिवार 2022, आज पूरे दिन ज्येष्ठा नक्षत्र रहने वाली है. आज जन्मे बच्चे मूल में होंगे

Published On October 01, 2022 11:17 AM IST
Published By : Mega Daily News

हिंदू पंचांग पांच के पांच अंग तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण हैं. इसके जरिए समय और काल की गणना की जाती है. आज के पंचांग की बात करें तो षष्ठी तिथि रात्रि 08:46 बजे तक रहेगी, उसके उपरांत सप्तमी तिथि लग जाएगी.

संवत्सर- 2079 

दिनांक- 01.10.2022

माह- आश्विनी शुक्ल पक्ष 

दिन- शनिवार

तिथि- आज षष्ठी तिथि रात्रि 08:46 बजे तक रहेगी, उसके उपरांत सप्तमी तिथि लग जाएगी.

चंद्रमा- वृश्चिक राशि में रहेंगे.

नक्षत्र- आज पूरे दिन ज्येष्ठा नक्षत्र रहने वाली है. आज जन्मे बच्चे मूल में होंगे. 

सूर्य- कन्या राशि में हैं.

योग- आयुष्मान-योग, स्वामी-चंद्र, स्वभाव- शुभ सायं 07.49 बजे तक रहेगी, उसके उपरांत सौभाग्य योग, स्वामी-ब्रह्मा, स्वभाव-शुभ है. कार्यों में शुभता रहेगी.

राहुकाल- शनिवार- सुबह- 09:00 से 10:30 बजे तक रहेगा. इस दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं करने चाहिए.  

दिशाशूल- शनिवार- इस दिन भी आपको पूर्व दिशा  की ओर यात्रा या शहर से बाहर जाने से बचना चाहिए.

त्योहार- मां कात्यायनी दुर्गा षष्ठी व्रत

पंचक- आज नहीं है.

भद्रा- आज नहीं है. 

सूर्योदय- प्रातः 06:14 बजे. 

सूर्यास्त- सायं 06:08 बजे.

षष्ठी रहेगी उपरांत पंचांग रात्रि 0846 सप्तमी जाएगी शनिवार चाहिए हिंदू तिथि नक्षत्र संवत्सर दिनांक todays panchang 01 saturday 2022 today jyestha nakshatra going whole day
Related Articles