Astrology
आज का राशिफल : गरीब और असहाय लोगों के लिए खाने पीने की व्यवस्था कराएं
सोमवार को मिथुन राशि के लोगों के दिमाग में कार्य करने को लेकर नए-नए आइडिए आएंगे. काम को नए ढंग से करने के कारण सभी से तारीफ बटोरेंगे.
वहीं, धनु राशि के व्यापारियों को क्लाइंट और ग्राहकों को खुश रखने के लिए हर संभव प्रयास करने चाहिए. इसके साथ ही सरकारी अधिकारियों के साथ विवाद करने से बचें.
मेष- मेष राशि के लोग ऑफिस के कामों को जल्दबाजी में करने से बचें. जल्दबाजी में किए गए कामों में गलतियों की आशंका अधिक होती है. आपकी छोटी सी गलती पर भी बॉस आपकी क्लास ले सकते हैं. व्यापारी सभी जरूरी दस्तावेजों को तैयार कर लें और किसी भी तरह की गलती की कोई गुंजाइश न रखें, क्योंकि सरकारी अधिकारी जांच पड़ताल के लिए आ सकते हैं. खेल से जुड़े युवाओं के लिए आज का दिन शुभ है, हो सकता है कि आपका स्टेट लेवल कंपटीशन में सिलेक्शन हो जाए. घर के वातावरण को सौहार्दपूर्ण और हल्का-फुल्का बनाए रखने का प्रयास करें. इसके लिए आप उन्हें घुमाने भी ले जा सकते हैं. पेट दर्द व कमर दर्द में खिंचाव की आशंका है, जिसके चलते आप परेशान हो सकते हैं, समस्या होने पर डॉक्टर से संपर्क अवश्य करें.
वृष- इस राशि के लोगों पर ऑफिस के कई बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी जा सकती है ऐसे में गलती की गुंजाइश तनिक भी न करें और सबकी उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करें. व्यापारी अधिक मुनाफे के चक्कर में उत्पाद की गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ न करें, क्वालिटी को मेंनटेन करते चले जिससे आपके ग्राहकों की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी होती रहें. युवाओं द्वारा किए गए प्रयासों में सफलता मिलने पर उनके आत्मविश्वास और मनोबल में बढ़ोतरी होगी. दान-पुण्य की ओर ध्यान लगाना चाहिए इसके लिए आप गरीब और असहाय लोगों के लिए खाने पीने की व्यवस्था करा सकते हैं. पाइल्स रोगी कब्ज की दिक्कत से बचकर रहें इसलिए हल्का और सुपाच्य भोजन करें. इसके साथ ही पेट दर्द की समस्या भी परेशान कर सकती है.
मिथुन- मिथुन राशि के लोगों के दिमाग में कार्य करने को लेकर नए-नए आईडिया आएंगे. काम को नए ढंग से करने के कारण आप सभी से तारीफ बटोरेंगे. व्यापारी व्यापार विस्तार के लिए नई योजना बना सकेंगे. युवा टाइम और मैनेजमेंट पर फोकस करके आगे के कार्यों की प्लानिंग करेंगे तो उन्हें काम के बेहतर परिणाम मिलेंगे. घर में किसी सदस्य के आचरण को लेकर चिंतित हो सकते हैं, लेकिन अभी भी देर नहीं हुई है उन्हें समझा कर उनकी आदतों में सुधार करा सकते हैं. ठंड लगने के कारण पेट के निचले हिस्से में दर्द होने की आशंका है ऐसे में सिकाई करें तो जल्दी आराम मिलेगा.
कर्क- इस राशि के लोगों के मन में अनावश्यक कारण ही उलझन बनी रह सकती हैं जिस कारण उनका किसी काम को करने में मन नहीं लगेगा. बिना प्रयास और मेहनत के कुछ भी संभव नहीं हैं इसलिए मेहनत करते रहिए कारोबार में जल्दी ही गति आएगी. युवाओं को समय के मोल को समझ कर उसे बर्बाद नहीं करना चाहिए और तुरंत ही अपने लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए. घर के मुखिया का ध्यान रखें. बढ़ती ठंड का असर बड़े बुजुर्ग पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है इसलिए उनकी सेहत को लेकर सतर्क रहें. बीमार होने पर डॉक्टर से परामर्श किए बिना कोई दवा न लें अन्यथा समस्या हो सकती है.
सिंह- सिंह राशि के लोगों पर वर्क लोड अधिक होने से मेहनत भी अधिक करनी पड़ सकती है लेकिन ऑफिशियल कार्यो में अधिक मेहनत के बाद ही अच्छे परिणाम भी मिलेंगे. व्यापारियों की सफलता को देखकर ईर्ष्या करने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है. विद्यार्थी वर्ग को यदि किसी विषय का अध्ययन करने में समस्या हो रही है तो उन्हें अपने अध्यापक से सामने से न सही फोन पर ही मार्गदर्शन ले लेना चाहिए. घर के सभी बुजुर्गों का ध्यान रखें विशेष रूप से अपने नाना-नानी और दादा-दादी का. उन्हें समय दें और उनकी भरपूर सेवा करें. स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही न करें जरा सी भी दिक्कत होने पर डॉक्टर से परामर्श जरूर लें. बीपी पेशेंट अपना ध्यान खासतौर पर रखें अचानक स्वास्थ्य में गिरावट की आशंका हैं.
कन्या- इस राशि के लोग अपने दिमाग को सक्रिय रखें और काम करने के लिए हमेशा एक्टिव रहें. विषम परिस्थितियों में अच्छा काम करने का अभ्यास विजय दिलाएगा. व्यापार में मंदी के कारण इनकम में कुछ कमी होगी. अपेक्षित लाभ न मिलने पर परेशान मत हो अपनी मेहनत को जारी रखें जिसका फल आज नहीं तो कल जरूर मिलेगा. युवाओं को आलस्य करने से बचना होगा किसी भी काम को पेंडिंग में मत डाले. अधिक आलस्य भविष्य के दरवाजों को बंद कर सकता है. घर में मां के साथ संबंध मधुर रखने का प्रयास करें, क्रोध पर नियंत्रण करें छोटी-छोटी बातों को तूल न देकर विवाद की स्थिति से बचें. गर्भवती महिलाएं खान पान पर ध्यान दें, स्वास्थ्य के साथ किसी भी तरह की लापरवाही मत करें और डॉक्टर से रूटीन चेकअप भी कराएं.
तुला- तुला राशि के नौकरी करने वाले लोगों को करियर पर पूरा फोकस करना है मन न लगे तो भी काम करें. व्यापार के विस्तार पर ध्यान देना होगा जिसके लिए व्यापारिक योजना बनाकर उसी के हिसाब से काम करना चाहिए. युवाओं को आलसी होने से बचना होगा. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले लोगों को जी तोड़ मेहनत करनी होगी तभी सफलता मिलेगी. परिवार में रिश्तों के बीच संतुलन बना रहेगा. पारिवारिक सदस्यों से आशा करना दुखदायी हो सकता है. आंखों में जलन और पानी निकलने की समस्या हो सकती है. इसलिए जल्दी ही आई टेस्ट करा लें.
वृश्चिक- इस राशि के लोगों को करियर क्षेत्र में कठोर मेहनत करके उसका आनंद लेने के लिए तैयार रहना होगा जिस कारण मन प्रसन्न रहेगा. व्यापारियों द्वारा किए जा रहे हैं निरंतर प्रयासों में आज उन्हें सफलता मिल सकती है जिसमें उन्हें बड़ा मुनाफा होने की संभावना है. युवा दूसरों के विवादों से खुद को दूर रखें अन्यथा आप बिना बात के फंस सकते हैं. पारिवारिक स्थिति सामान्य रहेगी जिस कारण घर का माहौल अच्छा रहेगा. पेट की दिक्कत से परेशान हो सकते हैं इसके लिए हल्का और सुपाच्य भोजन करें साथ ही डॉक्टर से परामर्श भी करें.
धनु- धनु राशि के लोगों के लिए एक विशेष सलाह है कि बॉस के निर्देशों का पालन करना आपका कर्तव्य है. उन्हें खुश रखने का प्रयास करें उनकी कृपा से उन्नति मिलेगी. व्यापारियों को क्लाइंट और ग्राहकों को खुश रखने के लिए हर संभव प्रयास करने चाहिए इसके साथ ही सरकारी अधिकारियों के साथ विवाद करने से बचें. युवा पर्सनैलिटी डेवलपमेंट पर ध्यान दें और गुणवान बनने के लिए खुद को अपडेट करें. बहन के साथ समय व्यतीत करने का मौका मिले तो यह अफसर हाथ से जाने न दें, घर में पूजा पाठ से संबंधित यदि कोई काम पेंडिंग है तो आज ही करा ले. पेट से संबंधित दिक्कत हो सकती है इसके साथ ही इस राशि के बच्चों के हाइजीन का बेहद ध्यान देना होगा क्योंकि इंफेक्शन होने का खतरा है.
मकर- इस राशि के लोगों को टीम के साथ काम करने का मौका मिलेगा ऐसे में उन्हें मेहनत करके खुद को साबित करना होगा. व्यापारी कर्मचारियों व अधीनस्थों के साथ अपशब्दों का प्रयोग मत करें उनका मान-सम्मान करने से आपके व्यापार की उन्नति होगी. युवा किसी के साथ भी अहंकार का टकराव करने से बचें वरना आपकी छवि खराब हो सकती है. परिवार में छोटी-छोटी बातों को इग्नोर करें वरना घरेलू कलह का सामना करना पड़ सकता है. हार्ट पेशेंट दवा लेने में किसी भी तरह की लापरवाही न करें इसके साथ ही व्यर्थ में तनाव लेने से बचें. डॉक्टर के संपर्क में रहें और नियमित चेकअप कराए.
कुंभ- कुंभ राशि के ट्रेवल की नौकरी करने वाले लोगों की भागीदारी बढ़ेगी जबकि मार्केटिंग जॉब करने वालों को यात्रा करने से लाभ होगा. व्यापारी अनावश्यक रूप से माल न मंगाए बिक्री के अनुपात से माल मंगाए अन्यथा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है. युवा को करियर ग्रोथ के लिए फ्यूचर के लिए प्लान बनाने होंगे और उसी प्लान के अनुसार चलने से आपको जल्दी सफलता मिलेगी. घर का माहौल अच्छा बनाए रखने के लिए भजन कीर्तन करें. पूजा पाठ से संबंधित यदि कोई काम पेंडिंग है तो उसे आज ही संपन्न कराएं. बहुत अधिक स्पाइसी खाना खाने से परहेज करें क्योंकि अल्सर रोगियोंके रोग पुनः उभर सकते हैं ऐसे में उन्हें अलर्ट रहना चाहिए.
मीन- इस राशि के नौकरी करने वाले लोगों के लिए आज का दिन बहुत ही बढ़िया है. आपकी मेहनत और लगन के चलते जल्दी ही प्रमोशन मिलने की संभावना है. व्यापारियों के लिए आज का दिन शुभ संकेत लेकर आया है. आज आपको अपेक्षित लाभ होंगे, जिस कारण आज का दिन खुशी के साथ बीतेगा. खेलकूद से जुड़े युवाओं को उन्नति के नए अवसर मिलेंगे. शारीरिक श्रम से जुड़े हुए करियर चाहने वालों को भी लाभ होगा. घर में भाई के साथ तालमेल बनाकर चलें, यदि वह परेशान हैं तो उनकी मदद करें. दांतों की अधिक केयर करनी होगी, इसलिए मीठा खाने से बचें, कैविटी लगने की आशंका है.