Astrology
आज का राशिफल: पॉजिटिव होकर अपना काम करते रहिए, समय आने पर आपको लाभ होगा
वृश्चिक राशि के लोगों का बिजनेस में पैसे की तंगी से मन परेशान रहेगा. ऐसे में मेहनत में किसी तरह की कोई कमी न आने दें, सही समय पर अपेक्षित लाभ होगा.
मेष- इस राशि के लोगों को अपने ज्ञान और अनुभवों का प्रयोग करियर में आगे बढ़ने के लिए करना चाहिए. हुनर और काबिलियत के दम पर आपको कई नए ऑफर मिल सकते हैं. व्यापारियों को अपनी नजरों को चौकन्ना रखना होगा, जिससे वह व्यापारी प्रतिद्वंदियों की गतिविधियों से खुद को अलर्ट एंड सुरक्षित रख सकें. युवा वर्ग दोस्तों-यारों के साथ मजाक करते वक्त अपनी लिमिट क्रॉस न करें, आपका मजाक सामने वाले को दुखी भी कर सकता है, इसलिए सोच-समझकर कुछ भी बोलें और करें. पारिवारिक दृष्टि से आज का दिन सामान्य है, उनके साथ बैठिए, कुछ गपशप हंसी-मजाक कर दिन को अच्छा बनाने की कोशिश करें. प्रतिरोधक क्षमता का विकास करना चाहिए, तभी रोगों का प्रवेश रुकेगा. इसके लिए आपको हेल्दी फूड लेना चाहिए, साथ ही नियमित रूप से व्यायाम भी करना चाहिए.
वृष- वृष राशि के विदेश में नौकरी तलाश रहे लोगों को कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है जिसके चलते उनको दूसरे देश जाना पड़ सकता है. दवा व्यापारियों के लिए आज का दिन मंगलमय है, किसी बड़े हॉस्पिटल में दवा सप्लाई और सर्जिकल इक्विपमेंट का ऑर्डर मिल सकता है जिससे आपको बड़ा मुनाफा होगा. नौकरी की तलाश में भटक रहें युवा नए दोस्तों के साथ साथ पुराने दोस्तों के भी संपर्क में रहें क्योंकि पूरी संभावना है की पुराने मित्रों द्वारा नई नौकरी का ऑफर मिल सकता है. यदि बिजी शेड्यूल के चलते अपनों को समय नहीं दे पा रहे थे तो आज अपनों को खुश कर पाएंगे. शाम को जल्दी फ्री होकर घर पहुंचकर सबको सरप्राइज दे सकते हैं. मसूढ़ों के साथ साथ दांतों का भी ध्यान रखें. मसूड़ों को मजबूत बनाने के लिए यदि आप नीम की दातुन करेंगे तो इससे आपके दांत और मसूढ़े दोनों ही मजबूत रहेंगे.
मिथुन- इस राशि के लोग टीम में काम करने से पहले सभी लोगों के साथ डिस्कशन कर लें, साथ ही सभी लोगों की उनकी जिम्मेदारी से अवगत भी करा दें. सामंजस्य स्थापित करके काम करने से काम के बेहतर परिणाम मिलते हैं. सफलता की कोई डायरेक्ट सीढ़ी नहीं होती है इसलिए व्यापारियों को पहले छोटे-छोटे निवेश करके लाभ कमाने पर जोर देना चाहिए. युवाओं के मन में यदि किसी बात का बोझ है तो उसे मां के साथ शेयर करें इससे उनका दिल हल्का होगा साथ ही उन्हें अच्छे मार्गदर्शन भी मिलेंगे. दाम्पत्य जीवन में किसी बात के कारण जीवनसाथी के साथ मनमुटाव हो सकता है. जिस कारण रिश्तों में दूरियां आ सकती है. स्वास्थ्य को लेकर स्थितियां विपरीत हैं इसलिए इन दिनों सेहत के लिहाज से बहुत ही सावधानी बरतनी होगी.
कर्क- कर्क राशि के लोग ऑफिशियल काम को हड़बड़ी में करने से बचें, जल्दबाजी में किए गए कार्यों में गलती की संभावना अधिक होती है. कार्यों में हुई गलती के कारण मूड ऑफ हो सकता है. अचानक से किसी होम एप्लायंस की मांग बढ़ने से इलेक्ट्रॉनिक व्यापारियों को आज बड़े लाभ होने की प्रबल संभावना है. आज भाग्य युवाओं का पूरा साथ देने वाला है इसलिए आज आप जिस भी काम की जिम्मेदारी अपने ऊपर लेंगे उसमें निश्चित ही आपको सफलता मिलेगी. संतान की पढ़ाई और करियर को लेकर चिंतित हो सकते हैं. ऐसे में परेशान होने की बजाए संतान से बात करके उसका मार्गदर्शन करते रहें. परिवार में माता जी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें यदि उन्हें सामान्य सर्दी, खांसी भी है तो भी उन्हें डॉक्टर से परामर्श कराके ही दवा दें.
सिंह- इस राशि के लोग नए काम न बनने की स्थिति में पेंडिंग कार्यों को पूरा करे तो अच्छा होगा. मुनाफा न होने की स्थिति में व्यापारी क्रोध करने से बचें. कारोबार में यह सब तो चलता रहता है. इसलिए पॉजिटिव होकर अपना काम करते रहिए सही समय आने पर आपको लाभ भी होगा. घर के सदस्यों के साथ बहस करना आपकी अशिष्टता को दर्शाएगा इसलिए उनके साथ बहस करने से बचें. अपनों के साथ हंसी मजाक परिवार के तनाव को कम करेगा जिससे सभी का मन खुश होगा. लीवर के रोगी परेशान हो सकते हैं, इसलिए अपने इलाज और परहेज में किसी भी तरह की लापरवाही मत करें साथ ही डॉक्टर के निर्देशों का पालन करें.
कन्या- कन्या राशि के लोग नौकरी से संबंधित कोई भी फैसला लेने से पहले उस पर अच्छे से विचार कर लें तत्पश्चात ही फैसला लें. जल्दबाजी में फैसला लेने के कारण आपको पछताना भी पड़ सकता है. बुटीक या कॉस्मेटिक का काम करने वालों के लिए आज का दिन शुभ है. ग्राहकों की बढ़ोतरी होने से आज आप बड़ा मुनाफा कमा सकेंगे. जिन युवाओं की पढ़ाई किसी कारणवश अधूरी रह गई थी, आज से उनको अपनी पढ़ाई पूरी करने पर जोर देना चाहिए. किसी भी नए कार्य की शुरुआत से पहले पिता के साथ डिस्कशन जरूर करें. उनकी राय से आपकी कई समस्याओं का निवारण जरूर मिलेगा. सिर दर्द यदि लगातार हो रहा हो तो एक बार डॉक्टर से संपर्क कर लेना बेहतर होगा. बीमारी को छोटा समझ कर उसे टालना अच्छी बात नहीं है.
तुला- इस राशि के लोगों को कार्य करते समय कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन फिर भी आप अपनी सूझ बूझ से उन कार्यों को करने में सफल रहेंगे. व्यापार में धन लाभ होने से आर्थिक स्थिति में वृद्धि होगी. जिससे आज मन लगाकर काम करेंगे. युवाओं को यदि जीवन में सफलता चाहिए तो उनको मेहनत करने से तनिक भी पीछे नहीं हटना है बल्कि एड़ी चोटी का जोर लगाना है. घर के सभी बुजुर्गों का खास ध्यान रखें. उनकी सेहत को लेकर सजग रहे साथ ही उनकी सेवा में किसी भी तरह की कोई कमी न रखें. अपने आस-पास सफाई का विशेष ध्यान रखें, साथ ही बाहर के खाने से परहेज करें क्योंकि स्टमक इंफेक्शन होने की आशंका बनी हुई है.
वृश्चिक- वृश्चिक राशि के लोगों की करियर की स्थिति आपके फेवर में जिस कारण आज आपके सभी काम बनेंगे. इसलिए मन लगाकर काम करें और अनावश्यक रूप से विचार करने से बचें. बिजनेस में पैसे की तंगी से मन परेशान रहेगा. ऐसे में परेशान न हो और अपनी मेहनत में किसी तरह की कोई कमी न आने दें सही समय आने पर आपको अपेक्षित लाभ जरूर होगा. युवाओं का अच्छा प्रदर्शन लोगों को प्रभावित करेगा जिस कारण वह सभी के चहेते बनेंगे. लंबे समय के बाद परिजनों के साथ कहीं बाहर जाने का प्लान बन सकता है. बाहर घूमने की बात सुनकर बच्चों के साथ साथ बड़े भी बेहद खुश हो जाएंगे. कान में दर्द के कारण सिर दर्द की समस्या भी हो सकती है जिस कारण आज सारा दिन तबीयत कुछ गड़बड़ रहेगी.
धनु- इस राशि के मीडिया से जुड़े लोगों को कोई लेटेस्ट और अच्छी स्टोरी कवर करने को मिल सकती है, जो आपकी करियर ग्रोथ में बहुत मदद करेगी. व्यापारिक परिस्थितियों में बदलाव आने के योग बन रहे हैं इसलिए पॉजिटिव हो जाए और अपनी मेहनत को दोगुना कर दे जिससे आपको जल्दी और मनोवांछित लाभ मिले. युवाओं को अपनी नजरों को चौकन्ना रखना होगा जिससे कोई भी अवसर उनके हाथ से जाने नहीं पाए. अवसर हाथ से निकलने से वह अपने लक्ष्य से दो कदम पीछे जा सकते हैं. घर के सामान के रखरखाव में लापरवाही नुकसानदेह हो सकती है, इसलिए सभी सामान देख लें ठीक से रखा है या नहीं. शारीरिक व्याधियों से बचकर रहना होगा इसलिए स्वास्थ्य को लेकर सजग रहें. तबीयत नरम होने पर डॉक्टर से परामर्श जरूर करें.
मकर- मकर राशि के लोग काम को जल्दबाजी में करने की बजाए बिना गलती के साथ काम करने की कोशिश करें. जिससे आप दोबारा मेहनत करने से बच सकते हैं. व्यापारी अपने क्रोध और वाणी पर संयम रखें क्योंकि ग्राहकों के साथ आपकी अनबन होने की आशंका है. ग्राहकों के साथ अनबन आपकी छवि को खराब कर सकती है इसलिए विवाद करने से बचें. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं का जल्दी ही किसी उच्च पद पर चयन होने की संभावना है. किसी खास के विवाह समारोह में सपरिवार शामिल होने का निमंत्रण मिल सकता है. यदि यह निमंत्रण वधु पक्ष से है तो इसमें शामिल होकर विवाह संपन्न होने में अपनी सहभागिता दिखाए. गैस्ट्रिक की समस्या के चलते परेशान हो सकते हैं, इसलिए खाली पेट बिल्कुल भी न रहें हल्का-फुल्का कुछ न कुछ खाते रहें क्योंकि खाली पेट गैस बनती है.
कुंभ- इस राशि के लोगों की बॉस द्वारा तारीफ होने पर कई लोग आपसे ईर्ष्या कर सकते हैं लेकिन तब भी आपको अपने मन को शांत रखने का प्रयास करना है और किसी की बुराई करने से बचना होगा. व्यापारियों को उनका उधार में फंसा हुआ पैसा मिलने की उम्मीद है. जिससे उनके आर्थिक लाभ में वृद्धि होगी. विद्यार्थी ऑनलाइन काम करते वक्त डाटा भी सिक्योर करते चलें अन्यथा डाटा लॉस के चलते उनको पछताना भी पड़ सकता है. पैतृक संपत्ति के कारण घर के सदस्यों के साथ मतभेद होने की आशंका है इसलिए अपनी वाणी और क्रोध पर नियंत्रण करें जिससे घर की बात घर में ही हो जाए, कोर्ट कचहरी के चक्कर से बचने का प्रयास करें. क्रोध व चिड़चिड़ापन आपके स्वास्थ्य में गिरावट कर सकता है, दोनों ही चीजें नुकसानदेह हैं इसलिए आप इन पर नियंत्रण करें.
मीन- मीन राशि के नई नौकरी की शुरुआत करने वाले लोग ऑफिस के नियमों का सही से पालन करें, वरना उन्हें बॉस से डांट पड़ सकती है. व्यापारियों को कारोबार विस्तार के लिए ऑनलाइन जुड़ने पर विचार करना चाहिए. व्यापार को ऑनलाइन जोड़ने से आपका प्रचार-प्रसार तो होगा ही, साथ ही ग्राहकों की संख्या में भी वृद्धि होगी. युवाओं को अध्यापन के क्षेत्र में सक्रिय रहना चाहिए. इस क्षेत्र का अनुभव ही आपको जीवन में आगे बढ़ाएगा. परिवार में किसी नन्हे मेहमान के आगमन की गुड न्यूज से घर का वातावरण खुशनुमा हो जाएगा. खाली पेट बिल्कुल भी न रहें, हल्का-फुल्का कुछ न कुछ खाते रहें, अन्यथा एसिडिटी की दिक्कत हो सकती है.