Astrology

वास्तुदोष दूर करने के लिए घर में इस जगह लगा लें ये तस्वीर, धन-धान्य से भरा रहेगा घर

Published On June 14, 2022 09:50 AM IST
Published By : Mega Daily News

हमारे जीवन में वास्तु शास्त्र का अहम रोल है. वास्तु शास्त्र घर में से नकारात्मक ऊर्जा खत्म करने और सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने का काम करता है. इसलिए वास्तु जानकारों के मुताबिक घर में रखी जाने वाली हर चीज को वास्तु के अनुसार ही रखा जाना चाहिए. घर बनवाते समय भी हर कमरा वास्तु के अनुसार हो, तो इससे परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है. साथ ही, परिवार का प्रत्येक सदस्य खूब तरक्की करता है. 

वास्तु जानकारों का कहना है कि अगर आपका घर वास्तु के नियमों के अनुसार नहीं बना है, तो फिर कुछ अन्य बातों का ध्यान रखकर घर में उत्तपन्न होने वाले वास्तु दोषों को दूर किया जा सकता है. ऐसे ही घर की किचन का भी धन बरकत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. घर की किचन अगर वास्तु अनुसार दक्षिण या फिर दक्षिण-पूर्व दिशा में नहीं बनी है, तो वास्तु से जुड़े ये उपाय करने से वास्तु दोषों के प्रभावों को दूर किया जा सकता है. आइए जानें.

किचन में लगा लें ये एक तस्वीर

घर में किचन सबसे महत्वपूर्ण जगहों में से एक है. यहां पर अन्नपूर्णा माता का वास होता है. ऐसे में अगर आपकी किचन वास्तु के अनुसार सही दिशा में नहीं बनी है, तो किचन में ये एक तस्वीर लगाने से वास्तु दोषों के प्रभाव कम होते हैं. किचन की खूबसूरती और सौभाग्य का ध्यान रखते हुए, रसोई में एक अन्नपूर्णा मां की फोटो लगा लें. 

किचन में लगाएं फल-सब्जियों की तस्वीर

वास्तु जानकारों के अनुसार किचन में फल और सब्जियों से भरी एक फोटो भी लगा सकते हैं. किचन में ऐसी फोटो लगाने से घर में धन-धान्य की कमी नहीं होती. साथ ही, घर में सुख-समृद्धि का वास होता है और अन्न भंडार भरे रहते हैं.

इस दिशा में लगाएं गणेश जी की फोटो

अगर आपकी किचन वास्तु के अनुसार दक्षिण या दक्षिण-पूर्व दिशा में नहीं बनी हैं, या फिर वास्तु संबंधी अन्य दोष हैं, तो फिर किचन के उत्तर-पूर्व यानी ईशान कोण में सिंदूरी रंग के गणेश जी या फिर हेरम्ब गणेश जी की तस्वीर लगाने से लाभ होगा. और घर में मौजूद वास्तु दोष भी दूर होंगे.

वास्तु अनुसार तस्वीर जानकारों दोषों लगाने शास्त्र ऊर्जा परिवार सुखसमृद्धि ध्यान महत्वपूर्ण दक्षिण दक्षिणपूर्व अन्नपूर्णा remove vastu defects put picture place house full wealth
Related Articles