Astrology

Tips For Money : घर में जरूर रखें यह चीजें,अमीर बनने से कोई नहीं रोक पाएगा आपको

Published On October 18, 2022 01:07 PM IST
Published By : Mega Daily News

हर व्यक्ति धनवान बनना चाहता है. हर कोई चाहता है कि जीवन में उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो और वह अधिक से अधिक पैसे कमा सके. लेकिन कड़ी मेहनत करने के बाद भी कई व्यक्ति ऐसे हैं जो सफल नहीं हो पाते. जबकि कई लोग तो ऐसे हैं जिनके पास पैसे होते हैं लेकिन वह कुछ बचा नहीं पाते. ऐसे में धर्म शास्त्रों में भी कई ऐसे उपाय बताए गए हैं जिन्हें अपनाकर आप अमीर बन सकते हैं. 

GOOGLEADBLOCK

धातु की कोई चीज-

अगर आपकी सोने की जगह प्रवेश द्वार के सामने वाली दीवार के बाएं कोने पर है तो वहां धातु की कोई चीज लटकाकर रख सकते हैं. वास्तुशास्त्र के अनुसार यह स्थान भाग्य और संपत्ति का क्षेत्र माना जाता है. ध्यान रहे, इस दिशा की दीवार पर दरारें या स्थान टूटा-फूटा हो तो मरम्मत करवा दें. इस दिशा का कटा होना भी आर्थिक नुकसान का कारण होता है.

GOOGLEADBLOCK

घर में ना रखें कबाड़-

घर में टूटे-फूटे बर्तन और कबाड़ जमा ना करें. इससे घर में नकारात्मक उर्जा का संचार होता है. टूटा हुआ पलंग भी घर में नहीं रखना चाहिए. इससे आर्थिक लाभ में कमी आती है और खर्च बढ़ता है. अक्सर लोग घर की छत पर या सीढ़ी के नीचे टूटा- फूटा सामान जमा करके रखते हैं जो धन वृद्धि में बाधक होता है.

माता लक्ष्मी की तस्वीर-

लोग तिजोरी में रूपए-पैसे, गहने रखते हैं. तिजोरी में सकारात्मकता बरकरार रखने के लिए मां लक्ष्मी की तस्वीर लगाएं. आपके पास कभी पैसों की कमी नहीं होगी.

नल से पानी का टपकना- नल से पानी का टपकते रहना

वास्तुशास्त्र में आर्थिक नुकसान का बड़ा कारण माना गया है. बहुत से लोग इसे अनदेखा कर जाते हैं. वास्तु के अनुसार नल से पानी का टपकते रहना धीरे- धीरे धन खर्च होने का संकेत देता है.

आर्थिक व्यक्ति चाहता लेकिन पाते googleadblock दीवार वास्तुशास्त्र अनुसार स्थान नुकसान लक्ष्मी तिजोरी टपकते धनवान tips money keep things home one able stop becoming rich
Related Articles