हर व्यक्ति धनवान बनना चाहता है. हर कोई चाहता है कि जीवन में उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो और वह अधिक से अधिक पैसे कमा सके. लेकिन कड़ी मेहनत करने के बाद भी कई व्यक्ति ऐसे हैं जो सफल नहीं हो पाते. जबकि कई लोग तो ऐसे हैं जिनके पास पैसे होते हैं लेकिन वह कुछ बचा नहीं पाते. ऐसे में धर्म शास्त्रों में भी कई ऐसे उपाय बताए गए हैं जिन्हें अपनाकर आप अमीर बन सकते हैं.
GOOGLEADBLOCK
अगर आपकी सोने की जगह प्रवेश द्वार के सामने वाली दीवार के बाएं कोने पर है तो वहां धातु की कोई चीज लटकाकर रख सकते हैं. वास्तुशास्त्र के अनुसार यह स्थान भाग्य और संपत्ति का क्षेत्र माना जाता है. ध्यान रहे, इस दिशा की दीवार पर दरारें या स्थान टूटा-फूटा हो तो मरम्मत करवा दें. इस दिशा का कटा होना भी आर्थिक नुकसान का कारण होता है.
GOOGLEADBLOCK
घर में टूटे-फूटे बर्तन और कबाड़ जमा ना करें. इससे घर में नकारात्मक उर्जा का संचार होता है. टूटा हुआ पलंग भी घर में नहीं रखना चाहिए. इससे आर्थिक लाभ में कमी आती है और खर्च बढ़ता है. अक्सर लोग घर की छत पर या सीढ़ी के नीचे टूटा- फूटा सामान जमा करके रखते हैं जो धन वृद्धि में बाधक होता है.
लोग तिजोरी में रूपए-पैसे, गहने रखते हैं. तिजोरी में सकारात्मकता बरकरार रखने के लिए मां लक्ष्मी की तस्वीर लगाएं. आपके पास कभी पैसों की कमी नहीं होगी.
वास्तुशास्त्र में आर्थिक नुकसान का बड़ा कारण माना गया है. बहुत से लोग इसे अनदेखा कर जाते हैं. वास्तु के अनुसार नल से पानी का टपकते रहना धीरे- धीरे धन खर्च होने का संकेत देता है.