हिंदू धर्म में हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है. रविवार का दिन सूर्यदेव की पूजा और उपायों को समर्पित है. इस दिन कुंडली में सूर्य की स्थिति को मजबूत करने के लिए कई उपायों के बारे में बताया गया है. ज्योतिष शास्त्र में रविवार के दिन को करियर के ग्रोथ का दिन माना जाता है. कुंडली में सूर्य की स्थिति कमजोर होने या फिर नीच का होने पर व्यक्ति को तनाव और संघर्ष का सामना करना पड़ता है. ऐसे में व्यक्ति के बनते काम भी बिगड़ने लगते हैं. 

कमजोर सूर्य के चलते व्यक्ति के करियर की ग्रोथ रुक जाती है. और बॉस के साथ रिश्तों में खटास आ जाती है. ऐसे में अगर करियर में ग्रोथ चाहते हैं, तो रविवार के दिन कुछ आसान उपायों को अपनाया जा सकता है. इससे कुंडली में सूर्य मजबूत होता है और आपके बिगड़ते काम बनने लगते हैं. 

रविवार को इन उपायों से दूर होंगे जीवन के संघर्ष

- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रविवार को दोनों समय अर्घ्य देने से सूर्य को उच्च करने में मदद मिलती है. दरअसल, सूर्य की एनर्जी का प्रभाव सभी ग्रहों पर पड़ता है. रविवार के दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए और शाम को डूबते समय अर्घ्य देने से व्यक्ति के जीवन में स्ट्रेस कम होता है और व्यक्ति के संघर्ष कम हो जाते हैं. 

- मान्यता है कि रविवार के दिन नमक छोड़ना और व्रत रखने से व्यक्ति की मन की क्षमता में विकास होता है. व्यक्ति को संघर्षों और चुन्नौतियों को पार करने में मदद मिलती है. 

- सूर्य को माता-पिता और पितरों के समान माना गया है. मतलब ये कितने सालों से आपके दादा-दादी और पूर्वजों को देखते आ रहे हैं. ऐसे में जब आप अपने बड़े-बुजुर्गों को जल देंगे, तो इससे सूर्य को बल मिलेगा और पूर्वजों का आशीर्वाद प्राप्त होगा. 

- सूर्य को मजबूत करने के लिए बुजुर्गों को पीले या लाल रंग के कपड़े दान में दें. इसे करने से जीवन में शांति महसूस करेंगे. साथ ही, व्यक्ति की मुश्किलें कम हो जाएंगी. 

Trending Articles