Astrology

ज्‍योतिष शास्‍त्र में बताई गई है शनि देव की प्रिय राशियां, क्या आप जानते है इन राशियों के बारें

Published On June 05, 2022 12:31 PM IST
Published By : Mega Daily News

शनि देव यदि मेहरबान हो जाएं तो दिन फिरने में देर नहीं लगती है. यदि शनि की कृपा हमेशा रहे तो सोचिए ऐसे लोग कितनी तरक्‍की करते होंगे. ज्‍योतिष शास्‍त्र में कुछ ऐसी राशियों के बारे में बताया गया है, जो शनि देव की प्रिय राशियां हैं. शनि इन पर हमेशा मेहरबान रहते हैं और इसके पीछे कुछ खास कारण जिम्‍मेदार हैं. जानते हैं कि वे लकी राशियां कौनसी हैं. 

इन लोगों पर हमेशा मेहरबान रहते हैं शनि देव 

तुला राशि: तुला राशि के स्‍वामी शुक्र हैं और यह शनि के मित्र ग्रह हैं. इस राशि के जातक न्‍याय पसंद, कर्मठ, ईमानदार और मेहनती होते हैं. शनि देव को यह गुण बहुत पसंद हैं. इस कारण शनि तुला राशि के जातकों पर मेहरबान रहते हैं. यदि जातक की कुंडली में शनि शुभ स्थिति में हों तो उसे फर्श से अर्श पर पहुंचा देते हैं. 

मकर राशि: शनि मकर राशि के स्‍वामी हैं, इसलिए वे इस राशि के जातकों पर विशेष कृपा करते हैं. शनि के प्रभाव के कारण मकर राशि के जातक मेहनती, ईमानदार और जरूरतमंदों की सेवा करने वाले होते हैं. अपने इन गुणों के कारण ये जातक न केवल जीवन में सारे सुख पाते हैं, बल्कि खूब मान-सम्‍मान भी पाते हैं. 

कुंभ राशि: कुंभ राशि के स्‍वामी भी शनि देव हैं. लिहाजा इस राशि वालों पर शनि की विशेष कृपा रहती है. ये जातक गरीबों और असहायों की मदद करने के लिए, उनके अधिकारों के लिए लड़ने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. ये अच्‍छे लीडर बनते हैं और जीवन में ऊंचा पद, ख्‍याति पाते हैं. शनि की मेहरबानी इन्‍हें कई कष्‍टों से बचाए रखती है.

मेहरबान हमेशा राशि स्‍वामी राशियां ईमानदार जातकों विशेष फिरने सोचिए कितनी तरक्‍की होंगे ज्‍योतिष शास्‍त्र favorite zodiac signs shani dev told astrology know
Related Articles