Astrology

सूर्य का गोचर : सूर्य का राशि परिवर्तन और आप पर असर

Published On April 14, 2022 10:31 AM IST
Published By : Mega Daily News

आज यानी कि 14 अप्रैल 2022 को सूर्य राशि बदलकर मेष में प्रवेश कर रहे हैं. अगले एक महीने तक सूर्य इसी राशि में रहेंगे और इसका शुभ-अशुभ असर सभी 12 राशि वालों पर होगा. इनमें से 3 राशि वालों के लिए ग्रहों के राजा सूर्य का गोचर बेहद शुभ साबित होगा. 

मेष (Aries): सूर्य का गोचर इसी राशि में हो रहा है, जो कि अशुभ फल देने वाला है. जातकों का गुस्सा बढ़ेगा. वर्कप्‍लेस पर विवाद हो सकता है. यात्रा के दौरान सावधान रहें. खर्चे बढ़ेंगे. 

वृष (Taurus): खर्चे बढ़ेंगे. काम में बाधाएं आएंगी. अनिद्रा की समस्‍या हो सकती है. हालांकि विदेश से लाभ हो सकता है. वर्कप्‍लेस पर अपने दुश्‍मनों से सावधान रहें. अधिकारियों से सतर्क रहें.

मिथुन (Gemini): बड़ा धन लाभ हो सकता है, जो आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगा. करियर में आपके लिए समय अच्‍छा है. शुभ सूचना मिल सकती है. 

कर्क (Cancer): कामों में सफलता मिलेगी. परिजन प्रसन्‍न रहेंगे. वर्कप्‍लेस पर शानदार माहौल रहेगा. प्रमोशन-इंक्रीमेंट मिलने के योग हैं. कारोबारियों को लाभ होगा. 

सिंह (Leo): मेहनत के मुताबिक फल नहीं मिलेगा. खर्चे बढ़ेंगे. कोई बीमारी परेशान कर सकती है. कामों में रुकावटें आएंगी. परिजन नाराज हो सकते हैं. 

कन्‍या (Virgo): कामकाज सामन्‍य रहेगा. जिम्‍मेदारियां बढ़ेंगी. अनचाही यात्राएं करनी पड़ सकती हैं. अचानक धन लाभ हो सकता है. लेकिन खर्चे बढ़ने से परेशान रहेंगे. 

तुला (Libra): कामकाज पर ज्‍यादा ध्‍यान देना जरूरी है, वरना नुकसान उठाना पड़ सकता है. खासतौर पर पार्टनरशिप वाले कामों को लेकर सजग रहेगा. थकान महसूस होगी. 

वृश्चिक (Scorpio): बीमारी से राहत मिलेगी. शत्रुओं पर विजय मिलेगी. पैसा मिलेगा. साथ ही पद-प्रतिष्‍ठा बढ़ सकती है. कुल मिलाकर यह समय अच्‍छा रहेगा. 

धनु (Sagittarius): कामकाजी लोगों के लिए समय ठीक है. मान-सम्‍मान मिलेगा. पैसा बढ़ेगा. आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी. पार्टनर से अच्‍छी बनेगी. 

मकर (Capricorn): करियर के मामले में कोई अच्‍छी खबर मिल सकती है. माता की सेहत का ख्‍याल रखें, उन्‍हें कोई परेशानी हो सकती है. संपत्ति संबंधी कोई कष्‍ट हो सकता है. 

कुंभ (Aquarius): निवेश से लाभ होगा. पद-प्रतिष्‍ठा मिल सकती है. यात्रा पर जा सकते हैं. भाई-बहनों के साथ सामंजस्‍य बनाकर रखें. सेहत का ख्‍याल रखें. 

मीन (Pisces): धन हानि हो सकती है. अहंकार से बचें, वरना अपना नुकसान करा बैठेंगे. खर्चे बढ़ेंगे. वर्कप्‍लेस पर सोच-समझकर बोलें. विवाद में फंसने की आशंका है.

खर्चे सूर्य होगा वर्कप्‍लेस बढ़ेंगे रहेगा रहें कामों मिलेगी मिलेगा वालों बढ़ेगा विवाद यात्रा सावधान transit sun remain zodiac month changing know auspicious inauspicious effects sign changes suns change effect
Related Articles