Astrology

सूर्य गोचर: इन राशि वालों के लिए शुभ नहीं है सूर्य का गोचर

Published On June 07, 2022 10:54 AM IST
Published By : Mega Daily News

ज्योतिष के अनुसार जब कोई ग्रह अपने स्थान में परिवर्तन करता है, तो उसका प्रभाव 12 राशियों के जीवन पर देखने को मिलता है. ये प्रभाव शुभ और अशुभ कुछ भी हो सकता है. 15 जून को सूर्य वृष राशि से निकलर  मिथुन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. सूर्य के इस राशि के परिवर्तन का जहां कुछ राशियों को लाभ होगा. वहीं ये 5 राशियां इस अवधि में आर्थिक तंगी झेलेंगी. आइए जानते हैं सूर्य गोचर का किन राशियों पर अशुभ प्रभाव देखने को मिलेगा.

सूर्य गोचर का इन राशियों पर पड़ेगा अशुभ प्रभाव

मेष राशिः इस राशि के जातकों पर सूर्य गोचर का मिलाजुला प्रभाव देखने को मिलेगा. इस अवधि में अगर कोई बड़ा निवेश करने की सोच रहे हैं, तो बड़ों से सलाह अवश्य लें. पारिवारिक माहौल सामान्य रहेगा. इस दौरान भाई-बहनों में आपसी विवाद हो सकता है. गुस्से पर काबू रखें. साथ ही, इस दौरान न किसी को उधार दें और न ही लें. 

कर्क राशिः इन जातकों को तनाव का सामना करना पड़ सकता है. किसी कार्य में असफलता हाथ लगेगा, जिसकी वजह से आप परेशान और चिंतित हो सकते हैं. किसी को पैसा उधार देने से बचें, वरना नुकसान उठाना पड़ सकता है. प्रतियोगी परिक्षा के लिए विद्यार्थियों को ज्यादा मेहनत की जरूरत है. इस अवधि में दांपत्य जीवन में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं. इसलिए एक-दूसरे को समझने की कोशिश करें. 

वृषभ राशिः सूर्य इस समय वृषभ राशि से गोचर करके मिथुन राशि में गोचर कर रहे हैं. इसका प्रभाव वृषभ राशि के जातकों पर भी देखने को मिलेगा. इन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. संतान पक्ष के साथ तनाव रह सकता है. जीवनसाथी से विवाद का सामना करना पड़ सकता है. इस अवधि मे मेहनत के बाद भी फल की प्राप्ति नहीं होगी. धन का व्यय अधिक होने के कारण आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है.

मीन राशिः इस राशि पर मिलाजुला प्रभाव देखने को मिलेगा. किसी यात्रा पर जा रहे हैं, तो इस दौरान विशेष सावधानी रखें. वहीं, व्यापार से जुड़े लोगों को भी सावधान रहने की जरूरत है. थोड़ी लापरवाही भी आपको नुकसान पहुंचा सकती है.

तुला राशिः इस राशि को कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा. विद्यार्थियों के लिए भी ये समय परेशानी से भरा रहेगा. परीक्षा के लिए भी कड़ी मेहनत करनी होगी. वरना धन हानि को सकती है.इस दौरान पूजा करें. मन शांत रहेगा. व्यापार में बदलाव करने से  नुकसान उठाना पड़ सकता है.

प्रभाव देखने सूर्य राशिः सामना राशियों मिलेगा दौरान आर्थिक जातकों रहेगा नुकसान मेहनत परिवर्तन मिथुन sun transit suns auspicious zodiac signs
Related Articles