Astrology

शनि जयंती : शनि जयंती पर अपनी राशि अनुसार चीजों का करें दान, होगा कल्याण

Published On May 28, 2022 10:10 AM IST
Published By : Mega Daily News

हिंदू धर्म में शनि जयंती को बहुत महत्‍ववूर्ण माना गया है. वहीं ज्‍योतिष में शनि ग्रह को बहुत प्रभावी ग्रह माना गया है. वे न्‍याय के देवता माने जाते हैं. ज्‍येष्‍ठ महीने की अमावस्‍या को शनि जयंती मनाई जाती है. इस बार 30 साल बाद शनि देव शनि जयंती के मौके पर अपनी ही राशि कुंभ में रहेंगे. ऐसे में राशि के अनुसार किए गए दान खूब लाभ देंगे. आइए जानते हैं शनि जयंती पर किस राशि वाले क्‍या दान करें. 

शनि जयंती पर राशि के अनुसार दान 

मेष राशि (Aries)- शनि जयंती पर मेष राशि के जातक सरसों का तेल और काले तिल का दान करें. 

वृषभ राशि (Taurus)- वृषभ राशि के जातक शनि जयंती के दिन शनि मंदिर जाकर शनि चालीसा का पाठ करें. संभव हो तो किसी जरूरतमंद को काला कंबल दान करें.

मिथुन राशि (Gemini)- मिथुन राशि के जातक शनि जयंती पर काले कपड़े दान करें. 

कर्क राशि (Cancer)- कर्क राशि के जातकों पर ढैय्या चल रही है. लिहाजा इन जातकों को शनि जयंती के दिन पूजा-पाठ, दान-उपाय जरूर करना चाहिए. इनके लिए उड़द की दाल, तेल और तिल का दान करना अच्‍छा रहेगा. 

सिंह राशि (Leo)- सिंह राशि के जातक शनि जयंती पर ॐ वरेण्याय नमः मंत्र का जाप करें.

कन्या राशि (Virgo)- शनि जयंती पर कन्या राशि के जातक गरीबों को छाता और जूते दान कर सकते हैं. 

तुला राशि (Libra)- तुला राशि के जातक शनि जयंती पर जरूरतमंदों को काले कपड़े, छाता और सरसों का तेल दान कर सकते हैं.

वृश्चिक राशि (Scorpio)- वृश्चिक राशि वालों पर भी शनि की ढैय्या चल रही है. वे शनि जयंती पर लोहे की चीजों का दान करें. 

धनु राशि (Sagittarius)- धनु राशि वाले जातक इस दिन शनि मंत्र 'ऊँ प्रां प्रीं प्रौं सः शनये नमः' का जाप करें. 

मकर राशि (Capricorn)- मकर राशि वालों पर शनि की साढ़े साती चल रही है. वे शनि जयंती के दिन पशु-पक्षियों को दाना-पानी दें. कुत्‍ते को रोटी खिलाएं. 

कुंभ राशि (Aquarius)- कुंभ राशि के जातकों पर भी शनि की साढ़े साती चल रही है. वे कुष्ठ रोगियों की मदद के लिए दवाएं-पैसा आदि चीजें दान कर सकते हैं. 

मीन राशि (Pisces)- मीन राशि वाले भी शनि की साढ़े साती से ग्रस्‍त हैं. इनके लिए शनि जयंती पर घी, सरसों के तेल और तिल का दान करना अच्‍छा रहेगा. 

जयंती करें सरसों जातकों साढ़े अनुसार मिथुन ढैय्या अच्‍छा रहेगा मंत्र कन्या वृश्चिक वालों हिंदू shani jayanti donate according zodiac welfare things
Related Articles