Astrology

ग्रहों के राजकुमार बुध का उदय : बुध ग्रह का उदय 3 राशि वालों की किस्मत चमका देगा, मिलेगा ढेर सारा धन

Published On July 26, 2022 09:37 AM IST
Published By : Mega Daily News

बुध ग्रह को ज्‍योतिष में ग्रहों का राजकुमार कहा गया है. दरअसल बुध बहुत छोटे ग्रह हैं. लेकिन बुध ग्रह की स्थिति में थोड़ा सा भी परिवर्तन जिंदगी पर बड़ा असर डालता है. हाल ही में 17 जुलाई 2022 को बुध ग्रह ने कर्क राशि में प्रवेश किया है. साथ ही बुध ग्रह इस समय अस्‍त भी हैं. बुध 29 जुलाई 2022 को उदित होंगे और बुध ग्रह का उदय 3 राशि वालों की राशि चमका देगा. 

कब अस्‍त होता है ग्रह 

ज्‍योतिष शास्‍त्र के मुताबिक जब भी कोई ग्रह सूर्य के करीब आता है तो वह अस्‍त हो जाता है. ग्रह के अस्‍त होने पर उसकी शक्तियां क्षीण हो जाती हैं और वह अशुभ फल देने लगता है. 29 जुलाई 2022 को बुध के उदित होते ही 3 राशि वालों को शुभ फल मिलने लगेगा. 

बुध का उदय 3 राशि वालों के लिए शुभ 

मिथुन राशि: बुध का उदय मिथुन राशि वालों को शुभ फल देगा. उन्‍हें धन लाभ होगा. अचानक पैसा भी मिलेगा, साथ ही आय भी बढ़ेगी. आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी. व्‍यापारियों को खासतौर पर लाभ होगा. उन्‍हें बड़ा ऑर्डर मिल सकता है. इस राशि के जातक अपनी वाणी की दम पर काम बना लेंगे. ऐसे जातक जो बोलने के काम से जुड़े हैं जैसे-मार्केटिंग, वकील, शिक्षक आदि को लाभ होगा. 

कन्या राशि: बुध का उदय कन्‍या राशि वालों को नौकरी और व्‍यापार में लाभ देगा. उनकी आय में इजाफा होगा. तरक्‍की मिलेगी. नए तरीकों से पैसा मिलेगा. लव लाइफ भी अच्‍छी रहेगी. कुल मिलाकर यह समय खूब लाभ कराने वाला है. शेयर मार्केट में लाभ हो सकता है. 

तुला राशि: बुध का उदय तुला राशि वालों को करियर में बड़ा लाभ देगा. उन्‍हें नई नौकरी का लाभ मिल सकता है. वहीं मौजूदा नौकरी में प्रमोशन-इंक्रीमेंट मिलने के भी पूरे योग हैं. व्‍यापारियों का नेटवर्क बढ़ेगा. लाभ बढ़ेगा. आपका कामकाज निखरने से तारीफ होगी.

वालों अस्‍त देगा होगा जुलाई राशि उन्‍हें नौकरी ज्‍योतिष स्थिति मिलने मिथुन व्‍यापारियों बढ़ेगा ग्रहों rise prince planets mercury brighten luck 3 zodiac signs get lot money planet
Related Articles