Astrology

मंगल दोष दूर करने के सिद्ध उपाय, जिससे आपके जीवन में आएगी सुख समृद्धि

Published On January 24, 2023 09:53 AM IST
Published By : Mega Daily News

हिंदू पंचांग के अनुसार सप्ताह का हर दिन किसी ना किसी देवी- देवता को अर्पित किया गया है. साथ ही हमारे ग्रह से भी जुड़े हुए होते हैं. वैसे ही मंगलवार का दिन हनुमान जी के साथ साथ मंगल ग्रह से भी जोड़ा गया है. यदि जातक की कुंडली में मंगल दोष होता है तो अक्सर उसके जीवन में कर्ज, उसके साथ कोई ना कोई परेशानी बनी रहती है. इसके साथ ही कुंडली में मंगल दोष शादी- विवाह न होने का बड़ा कारण बनता है. मान्यता है कि यदि आपकी कुंडली में मंगल दोष या फिर मंगल कमजोर है तो मंगलवार यानी आज के दिन से इन उपायों को करना शुरू कर दें जिससे आपके जीवन में सुख समृद्धि का वास होगा. आइए जानते हैं ये उपाय कौन से हैं.

नीम के पेड़ को अर्पित करें जल 

मान्यता है कि यदि कुंडली में मंगल दोष है तो आप हर मंगलवार को नीम के पेड़ में जल अर्पित करें. साथ ही पेड़ के नीचे चमेली के तेल का दीपक जलाएं.

नदी में करें इन चीज़ो को प्रवाहित

आप मंगलवार के दिन नदी में गुड और तिल की बनी हुई रेवाड़ी या फिर लड्डू बहते जल में प्रवाहित करें, ऐसा करने से आपकी धन संबंधी समस्या दूर होंगी. 

ध्वज करें अर्पित 

मंगलवार के दिन हनुमान जी को चोला चढ़ाएँ. इसके साथ ही हनुमान मंदिर में लाल रंग का ध्वज अर्पित करें. इससे आपके घर में सुख समृद्घि का वास होगा. 

गाय या कुत्ते को खिलाएं रोटी 

आप हर मंगलवार को गाय और कुत्ते को रोटी खिलाएँ. इससे जीवन में आने वाली आपातकालीन संकट से मुक्ति मिलेगी.

मंगलवार अर्पित कुंडली हनुमान मान्यता होगा करें प्रवाहित कुत्ते हिंदू पंचांग अनुसार सप्ताह देवी देवता proven ways remove mangal dosh bring happiness prosperity life
Related Articles