Astrology

6,15 या 24 तारीख में जन्मे लोग भूलकर भी ये गलतियां न करें, सुरा-सुंदरी से रहें हमेशा दूर

Published On September 12, 2022 11:55 PM IST
Published By : Mega Daily News

अंक ज्योतिष Numerology के अनुसार, जिन लोंगों का जन्म किसी भी माह की तारीख 6, 15 या 24 को हुआ है, तो उनका मूलांक 6 होगा. यह 6अंक शुक्र से प्रभवित होता है. 6, 15 या 24 तारीखों में जन्मे लोगों को उनके मूलांक के अनुसार उनकी कमियों या अवगुणों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें जानकर वह दूर करने की कोशिश कर सकते हैं.संख्या 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8 , 9 मूलांक कहलाती हैं. 6, 15 या 24 तारीख में जन्म लेने वाले लोगों का मूलांक6 होता है. शुक्र ग्रह सौन्दर्य, ऐश्वर्य, वैभव, विलास और हाई लाइफ स्टाइल और सुंदरता के प्रति आकर्षण का प्रतिधित्व करता है.आज हम तारीख 6, 15 या 24 तारीखों में जन्मे लोगों को उनके मूलांक के अनुसार उनकी कमियों या अवगुणों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें जानकर वह दूर करने की कोशिश कर सकते हैं. तारीख 6, 15 या 24 तारीखों के जन्मे लोग अगर अपने इन अवगुणों के प्रति सतर्क रहेंगे तो जीवन में बुरे परिणामों से बचेंगे और कम से कम गलती होने की संभावना रहेगी.कैसे जानें अपना मूलांक 6मूलांक जानने के लिए के लिए आप बड़ी संख्या के अंको को जोड़ लें और यह सिंगल डिजिट यानी एक ही अंक में कर लें. यही मूलांक कहलाता है. जैसे आपका जन्म 15 तारीख को हुआ है तो आप संख्या 15 का मूलांक जानने के लिए 15 को मूलांक में बदलेंगे तो 1 5 6 होगा. 1 5 6 हुआ . तारीख 6, 15 या 24 तारीख का मूलांक 6 होगा. आप यहां मूलांक 6 के लोगों की बड़ी कमियां को जान सकते हैं, जिनसे बचाना चाहिए और क्या करना चाहिए.

GOOGLEADBLOCK

भोग विलास

6, 15 या 24 तारीख के जन्मे लोगों अर्थात मूलांक 6 वालों की सबसे बड़ी कमी अत्याधिक भोग विलास की प्रवृत्ति इनका समय और धन नष्ट होता है.

शृंगार और हाई फाई लाइफ स्टाइल

मूलांक 6 वालों की सबसे बड़ी कमी में से एक यह भी है कि ये मंहगे कपड़े पहनते हैं, मेकप आदि में काफी खर्च कर देते हैं. अगर इनके पास पैसे भी न हों तो ये उधार लेकर भी खर्च करते हैं.

GOOGLEADBLOCK

हाई- फाई लाइफ स्टाइल

मूलांक 6 वालों की सबसे बड़ी कमी में से एक यह भी है कि ये मंहगे कपड़े पहनते हैं, मेकप आदि में काफी खर्च कर देते हैं. अगर इनके पास पैसे भी न हों तो ये उधार लेकर भी खर्च करते हैं.

लाइम लाइट में रहना

6 मूलांक वालों की कमी यह भी है कि ये लोगों के बीच लाइम लाइट में रहना चाहते हैं. अपनी झूठी शान के लिए पैसा खर्च करते हैं. प्रशंसा की बहुत चाहत होती है. चापलूसी करने वाले आपकी इस कमजोरी का जमकर फायदा उठाते हैं और खूब धोखे भी देते हैं.

सुरा और सुंदरी

शुक्र गृह के अंक 6 मूलांक के जातकों की कमजोरी सुरा और सुंदरी होती है. खूबसूरत महिलाएं इनकी कमजोरी होती हैं. शराब समेत नशीले पदार्थों के सेवन की लत हो कटी हैं. 6 मूलांक के लोगों की कमजोरी सूरा और सुंदरी के चलते फैमिली लाइफ खराब हो जाती है.

महिलाओं की दोस्ती से नुकशान

6 मूलांक के लोगों की कमजोरी महिलाओं को अत्याधिक महत्व देते हैं. महिलाओं से रिश्ते बनाने के चक्कर में समय और धन की बर्बादी करते हैं. भूलकर भी एक्स्ट्रा मैरिटल रिलेशन में न पड़े.

संघर्ष से डर जाना

6 मूलांक के लोगों की एक और बड़ी कमजोरी होती है कि संघर्ष के आते ही इनका आत्मविश्वास डगमगाने लगता है.चुनौती का सामना होते ही पीछे कदम खीचने लगते हैं. इसे में विफलता हाथ लगती है और निराश होने लगते हैं.

आलस्य और ईर्ष्या

6 मूलांक के लोगों की कमजोरियों में आलस्य और ईर्ष्या भी हैं. आलस्य के चलते अपने काम सही तरीके से पूरे नहीं कर पाते हैं. ईर्ष्या की भावना दूसरों से रिश्ते तो ख़राब ही करवाती है, लेकिन यह नकारात्मकता खुद की सेहत पर बुरा असर डालती है. अत 6 मूलांक के लोगों को आलस्य, ईर्ष्या, भोग विलास को त्याग देना चाहिए.

6, 15 या 24 तारीख में जन्म लेने वाले यानि 6 मूलांक वालों के लिए 4, 5, 8 अंक मित्र हैं. 1 और 2 शत्रु हैं. 6 मूलांक वालों के लिए 3,7,9, सम भाव वाले हैं अर्थात न तो यह बुरा और ना ही अच्छा करते हैं. ६ अंक वालों के लिए सफेद रंग शुभ होता है. 6 अंक वालों के लिए सबसे शुभ दिन शुक्रवार होता है. बुधवार और शुक्रवार भी अत्याधिक विशेष महत्वपूर्ण है. हर माह की 6, 15 और 24 तारीख शुभ होती है. 6 मूलांक के लोगों के लिए सबसे अधिक अच्छा समय

मूलांक लोगों तारीख वालों कमजोरी जन्मे विलास होगा शुक्र तारीखों अवगुणों स्टाइल अत्याधिक सुंदरी महिलाओं people born 6th 15th 24th make mistakes even forgetting always stay away fr
Related Articles