Astrology

Palmistry : जिनके हाथ में होती है यह रेखा, शादी के बाद वह हो जाता है मालामाल

Published On October 10, 2022 07:55 PM IST
Published By : Mega Daily News

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार किसी शख्स की भाग्य रेखा हथेली की शुरुआत से शुरू होकर उसके मध्यमा अंगुली तक जाती है. भाग्य रेखा मणिबंध रेखा से शुरू होकर मध्यमा अंगुली तक जाती है यह रेखा बेहद शुभ मानी जाती है. अगर किसी की भाग्य रेखा मणिबंध रेखा से निकल कर सीधे शनि पर्वत तक पंहुचती है तो भी यह बेहद शुभ माना जाता है.

GOOGLEADBLOCK

आपके बता दें कि मध्यमा अंगुली के उभरे हुए भाग को शनि पर्वत कहते हैं. जिन लोगों के हाथों में ऐसी रेखाएं होती हैं, उनको कई जगहों से धन की प्राप्ति  होती है. इसके साथ ही इनका भाग्य विवाह के बाद चमकने लगता है.  

GOOGLEADBLOCK

शादी के बाद चमक उठती है किस्मत

हस्तरेखा शास्त्रों के जानकार बताते हैं कि अगर किसी की भाग्य रेखा चंद्र पर्वत से निकलती है तो उसके वैवाहिक जीवन में परेशानियां आ सकती हैं लेकिन इनके शादी के बाद इनकी किस्मत का बंद ताला खुल जाता है. इनका पार्टनर इनके लिए काफी लकी साबित होता है. शादी के बाद ये आलीशान जिंदगी बिताते हैं. इनके जीवन में आगे कोई दुख नहीं आता है. इसके साथ ही ये लोग अपने जीवन में धन कमाने के कई रास्ते खोज लेते हैं.

Note : यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.

भाग्य मध्यमा अंगुली पर्वत हस्तरेखा मणिबंध googleadblock किस्मत शास्त्र अनुसार हथेली शुरुआत पंहुचती लोगों हाथों palmistry line hands marriage become rich
Related Articles