Astrology

मासिक राशिफल : नवंबर में कुछ लोगों को करियर-व्‍यापार में तगड़ी सफलता मिलेगी, आइए जानते हैं नवंबर महीने की ये लकी राशियां कौनसी हैं

Published On November 01, 2022 09:13 AM IST
Published By : Mega Daily News

नवंबर 2022 कुछ राशि वालों के लिए शानदार महीना साबित होने वाला है. इस महीने होने जा रहे ग्रह परिवर्तन इन जातकों को बहुत लाभ देंगे. नवंबर में कुछ लोगों को करियर-व्‍यापार में तगड़ी सफलता मिलेगी. धन लाभ होगा. कामों में सफलता मिलेगी. आइए जानते हैं नवंबर महीने की ये लकी राशियां कौनसी हैं. 

नवंबर में इन राशि वालों की चमकेगी किस्‍मत 

वृष : वृषभ राशि के जातकों को नवंबर में आर्थिक लाभ होने की पूरी संभावना है. बजट बनाकर चलें तो इस महीने अच्‍छी बचत कर सकते हैं. विदेश जाने की संभावना है. करियर में लाभ होगा. नई नौकरी मिल सकती है. व्‍यापार में लाभ होगा. 

मिथुन: नवंबर में मिथुन राशि वालों की आमदनी बढ़ सकती है. जो लोग नौकरी ढूंढ रहे हैं, उन्‍हें सफलता मिल सकती है. धन लाभ होगा. निवेश सोच-समझकर करें. आर्थिक समस्‍याएं दूर होंगी. 

सिंह: नवंबर का महीना सिंह राशि वालों को बहुत शुभ फल देगा. हर मामले में सफलता मिलेगी. रुके हुए काम बनने लगेंगे. इनकम बढ़ेगी. बीमारियों से राहत मिलेगी. पारिवारिक तनाव दूर होगा. घर में सभी से रिश्‍ते बेहतर होंगे. धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी. 

कन्या: नवंबर महीना कन्‍या राशि वालों की आमदनी बढ़ाएगा. करियर अच्‍छा रहेगा. घर में खुशी रहेगी. धन लाभ हो सकता है. 

तुला: तुला राशि के जातकों को करियर, आर्थिक मामलों आदि में सफलता मिलेगी. करियर में उन्‍नति होगी, व्‍यापार में लाभ होगा. धन लाभ होगा. आमदनी बढ़ेगी. 

मकर: नवंबर में मकर राशि वालों को धन लाभ होगा. इनकम बढ़ेगी. आर्थिक हालात बेहतर होने से काफी राहत मिलेगी. पैतृक संपत्ति से लाभ होगा. नौकरी को लेकर कोई अच्‍छी खबर मिल सकती है.

नवंबर होगा वालों मिलेगी सफलता आर्थिक बढ़ेगी महीना महीने जातकों करियर नौकरी आमदनी संभावना अच्‍छी monthly horoscope november people get strong success career business lets know lucky zodiac signs month
Related Articles