Astrology

ऐसे जाने शनि के भारी होने के लक्षण और बचने के उपाय

Published On June 02, 2022 09:24 AM IST
Published By : Mega Daily News

शनि की बुरी नजर राजा को रंक बना देती है इसलिए शनि देव से सभी लोग डरते हैं. शनि न्‍याय के देवता हैं और कर्मों के मुताबिक फल देते हैं. ऐसे में उन लोगों के लिए शनि से खतरा ज्‍यादा रहता है जो बुरे कर्म करते हैं, गरीबों-असहायों-मजदूरों पर अत्‍याचार करते हैं. ऐसे लोगों को शनि दंड देते हैं और उनकी जिंदगी में कोहराम मचा देते हैं. 30 मई को शनि जयंती है. ऐसे में इस दिन शनि के प्रकोप से निजात पाने के लिए उपाय करने का बहुत अच्‍छा मौका है. इस दिन किए गए उपाय तेजी से फल दिलाते हैं. आइए जानते हैं कि यह कैसे पहचानें कि शनि आप पर भारी है या आप पर शनि का प्रकोप है. 

ये हैं शनि के भारी होने के लक्षण 

शनि की यदि किसी पर बुरी नजर हो या कुंडली में शनि अशुभ स्थिति में हो तो उस व्‍यक्ति को अपने जीवन में इसके कुछ संकेत मिलते हैं. जब शनि के भारी होने के ऐसे संकेत मिलें तो व्‍यक्ति को सावधान हो जाना चाहिए और शनि को मजबूत करने के उपाय कर लेने चाहिए. 

- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि व्‍यक्ति पर शनि बुरा असर डाले तो उसके बाल तेजी से झड़ने लगते हैं. इसके पीछे कोई बीमारी भी कारण हो सकती है. ऐसे में डॉक्‍टर से भी सलाह लें और शनि को प्रसन्‍न करने के लिए उपाय करें. 

- शनि का अशुभ असर निजी जिंदगी और कामकाज दोनों को नुकसान पहुंचाता है. शनि अशुभ हो तो व्‍यापार में नुकसान होता है, धन हानि होती है. आग लग सकती है. निजी जीवन में झगड़े बढ़ जाते हैं. घर में अशांति रहती है. 

- शनि भारी हो तो माथे पर कालापन आ जाता है या माथे का तेज खत्‍म हो जाता है. ऐसा होना मान-सम्‍मान में हानि करवाता है. 

- शनि का प्रकोप होने पर व्‍यक्ति मांसाहार और तामसिक भोजन ज्‍यादा करने लगता है. वह नशे, जुआ, सट्टा की लत पाल लेता है. अनैतिक काम करने लगता है. 

- शनि का अशुभ असर व्‍यक्ति के स्‍वभाव में चिड़चिड़ापन और गुस्‍सा ला देता है. साथ ही जातक बात-बात पर झूठ बोलने लगता है. 

शनि जयंती के दिन करें उपाय 

शनि जयंती के दिन शनि मंदिर जाकर शनि देव की पूजा करें. तेल, काली तिल, उड़द अर्पित करें. तेल का दीपक जलाएं. गरीब जरूरतमंदों को तेल, काली तिल, उड़द, काले कपड़े, काले छाते या जूते दान करें. लोगों की मदद करें. शनि चालीसा का पाठ करें.

करें व्‍यक्ति लोगों जयंती प्रकोप ज्‍यादा जिंदगी संकेत नुकसान इसलिए न्‍याय देवता कर्मों मुताबिक गरीबोंअसहायोंमजदूरों know symptoms saturn heavy ways avoid
Related Articles