Astrology

Inauspicious Dreams : सपने में दिखाई दें ये चीजें, तो समझ लीजिए आने वाला है बुरा वक्त

Published On July 30, 2022 12:25 PM IST
Published By : Mega Daily News

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, हर सपने का संबंध किसी न किसी चीज से अवश्य होता है। वह आने वाले किसी शुभ या फिर अशुभ घटना का संकेत भी हो सकता है। ऐसे में कई बार व्यक्ति ऐसे सपने देख लेता है कि उसका अर्थ जानने के लिए काफी जिज्ञासु नजर आता है। स्वप्न शास्त्र में सपनों के अच्छे और बुरे अर्थों के बारे में विस्तार से बताया गया है। जानिए ऐसे ही ही कुछ सपनों के बारे में जिनका देखने का मतलब है कि आने वाले समय में जिंदगी में काफी संकट आने वाले है।

GOOGLEADBLOCK

ऐसे सपने लाते हैं मुश्किलें

सपने में गुलाब का फूल देखना

अगर कोई व्यक्ति सपने में गुलाब का फूल खिलते या फिर आप खुद गुलाब का फूल खाते नजर हुए नजर आ रहा है, तो सतर्क रहने की जरूरत है। क्योंकि भविष्य में आप किसी गंभीर बीमारी की चपेट में आ सकते हैं।

GOOGLEADBLOCK

सपने में खुद को बूढ़ा या बच्चा होते देखना

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अगर सपने में आप खुद को बूढ़ा या फिर बच्चा बनते हुए देखते हैं, तो इसका मतलब जीवन में कई परेशानियां एक साथ आ सकती हैं।

सपने में अनाज में मिट्टी मिलाना

अगर सपने में आप अनाज में मिट्टी मिलाते हुए देख रहे हैं, तो जान लें कि जीवन में संकट आने वाला है। इसलिए हर तरह के संकट के लिए पहले से ही तैयार रहें।

सपने में कांटेदार पेड़ में सोते हुए देखना

सपने में खुद को कांटेदार पेड़ में सोते हुए देखते हैं, तो व्यक्ति को कई तरह की पारिवारिक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। इसके साथ ही मान-सम्मान पर बुरा प्रभाव पड़ेगा।

सपने में मांस खाते हुए देखना

अगर सपने में खुद को मांस खाते या बेचते हुए देखता है, तो इसका अर्थ है कि बिजनेस में कोई बड़ा नुकसान होने वाला है।

सपने में घोड़े से गिरते हुए देखना

सपने में खुद को घोड़े से गिरते हुए देखते हैं, तो इसका अर्थ है कि आपको किसी काम में बड़ी हानि होगी। इसलिए किसी भी काम को सोच समझ कर करें।

सपने में हंसते हुए देखना

अगर सपने में खुद को ठहाके मारकर हंसते हुए देख रहे हैं, तो इसका अर्थ है कि किसी बड़े दुख का सामना करना पड़ेगा।

देखना स्वप्न शास्त्र व्यक्ति गुलाब देखते पड़ेगा अनुसार सपनों googleadblock बूढ़ा बच्चा मिट्टी इसलिए कांटेदार inauspicious dreams things appear understand bad times coming
Related Articles