Astrology

घर से बाहर निकलते ही ये चीजें दिख जाएं तो माना जाता है बेहद अशुभ

Published On August 03, 2022 11:27 AM IST
Published By : Mega Daily News

कहा जाता है कि सुबह की शुरुआत अच्छी हो, तो पूरा दिन अच्छा जाता है। इसलिए सुबह की शुरुआत हर किसी की सकारात्मक ऊर्जा से भरी होनी चाहिए। इतना ही नहीं घर से बाहर निकलते ही शुभ चीजें देखना अच्छा माना जाता है। लेकिन अपशगुन चीजें दिख जाए, तो उल्टे पैर वापस आ जाना चाहिए। ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसी ही अशुभ चीजों के बारे में बताया गया है। इसके अनुसार अगर घर से बाहर निकलते ही ये चीजें दिख जाएं तो हो सके तो कार्य थोड़ी देर के लिए टाल देना चाहिए।

सुबह-सुबह ये चीजें दिखना माना जाता है अशुभ

खाली बाल्टी देखना

अगर आप किसी काम या फिर यात्रा के लिए निकल रहे हैं और सामने खाली बाल्टी, टब आदि दिख जाए तो यह अशुभ माना जाता है। ये चीज दिखने का मतलब है कि आप जिस काम के लिए जा रहे हैं उसमें किसी न किसी तरह से बाधा उत्पन्न होगी। अगर आपके साथ ऐसा हो तो थोड़ी देर के लिए रुक जाना बेहतर है।

दूध उबलकर गिरना

दूध का उबलना एक स्वाभाविक क्रिया है। लेकिन सुबह के समय दूध उबल कर जमीन में गिर जाए तो यह अशुभ माना जाता है। यह किसी दुर्घटना का संकेत हो सकता है।

शीशे का टूट जाना

शीशे के टूटे को लेकर शुभ और अशुभ दोनों तरह की मान्यताएं हैं। कई लोगों का मानना है कि शीशा टूटना शुभ होता है। इसका मतलब आपकी जिंदगी में आने वाली परेशानियां शीशे ने अपने ऊपर ले ली है। वहीं सुबह-सुबह शीशे का टूटना अशुभ होता है।

सुबह-सुबह बिल्ली या कुत्ते को लड़ना

सुबह के समय कुत्ते और बिल्ली के रोने की आवाज सुनाई देना बेहद भी अशुभ माना जाता है। अगर आप किसी काम से बाहर जा रहे हैं और बिल्लियां या फिर कुत्ते लड़ते हुए मिल जाएं तो यह किसी अनहोनी का संकेत माना जाता है। इसलिए जिस काम के लिए जा रहे हैं उसे थोड़ी देर के लिए टालना अच्छा है।

चीजें अच्छा चाहिए थोड़ी सुबहसुबह कुत्ते शुरुआत इसलिए निकलते देखना लेकिन संकेत टूटना बिल्ली अच्छी see things soon leave house considered inauspicious
Related Articles