Astrology

ये चीजें सिरहाने रखने से होगी सौभाग्य की प्राप्ति, जानिए सोते समय सिरहाने कौन सी चीजें रखना होगा शुभ

Published On August 06, 2022 10:03 AM IST
Published By : Mega Daily News

वास्तु शास्त्र में सुखद जीवन जीने के कई उपाय और नियम बताए गए हैं। जिनका पालन करके व्यक्ति खुशहाली और सौभाग्य के साथ जीवन व्यतीत कर सकता है। ऐसे ही वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है जिन्हें सिरहाने में रखने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है। जानिए सोते समय सिरहाने कौन सी चीजें रखना होगा शुभ।

एक लोटे में पानी

वास्तु शास्त्र के अनुसार, सोते समय बेड के नजदीक एक लोटे में पानी भरकर रखें और सुबह इस पानी को किसी पेड़-पौधे में डाल दें। ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा से निजात मिलेगा और सेहत अच्छी रहेगी।

चाकू

अगर किसी व्यक्ति या बच्चे सोते समय अचानक चौंक जाते हैं या फिर डरावने सपने आते हैं तो अपने बिस्तर के नीचे एक लोहे की चाकू रख सकते हैं। लोहे की चाकू नहीं है, तो कैंची या फिर लोहे से बनी कोई चीज रख सकते हैं।

लहसुन

वास्तु शास्त्र में लहसुन को सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। अगर आपको नींद कम आती है या फिर नकारात्मक ऊर्जा अधिक है, तो रात को सोते समय तकिए के नीचे लहसुन की कुछ कली रख लें इससे आसपास पॉजिटिव एनर्जी अधिक पैदा होगी।

सौंफ

कुंडली में मौजूद राहु दोष से छुटकारा पाने के लिए सौंफ का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसलिए एक कागज में थोड़ी सी सौंफ लपेटकर बिस्तर या तकिए के नीचे रख लें। इससे बुरे सपनों से भी छुटकारा मिलेगा और तनाव मुक्त रहेंगे।

छोटी इलायची

वास्तु शास्त्र में छोटी इलायची का काफी महत्व है। इसे रखने से व्यक्ति को अच्छी नींद आती है इसके साथ ही आर्थिक, मानसिक और शारीरिक समस्याओं से छुटकारा मिलता है। इसलिए सोते वक्त सिरहाने में छोटी इलाचयी रख सकते हैं।

वास्तु शास्त्र व्यक्ति सौभाग्य सिरहाने लहसुन छुटकारा नकारात्मक ऊर्जा मिलेगा अच्छी बिस्तर इसलिए इलायची जिनका good luck achieved keeping things head know kept sleeping
Related Articles