Astrology

चातुर्मास के चार महीने इन 3 राशियों के जातकों के लिए विशेष लाभकारी होंगे

Published On July 01, 2022 01:34 AM IST
Published By : Mega Daily News

10 जुलाई देवशयनी एकादशी से चातुर्मास की शुरुआत हो जाएगी, जो कि देवउठनी एकादशी तक चलेगा. ये चार महीने कुछ राशि के लोगों के लिए बेहद लाभकारी साबित होने वाले हैं. आइए जानें. 

हिंदू धर्म में चातुर्मास माह का भी विशेष महत्व बताया गया है. इस साल चातुर्मास 10 जुलाई से शुरू हो रहा है. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार इस दिन से भगवान विष्णु क्षीरसागर में चार महीनों के लिए शयन के लिए चले जाते हैं. इस कारण इन चार महीनों में किसी भी प्रकार के शुभ और मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है.  पूजा-पाठ के लिए लिहाज से ये चार महीने बेहद खास होते हैं. ये चार महीने इन 3 राशियों के जातकों के लिए विशेष लाभकारी रहने वाले हैं. आइए जानें इन राशियों के बारे में. 

चातुर्मास के दौरान इन राशियों को होगा धन लाभ

मेष राशि- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चातुर्मास इन राशियों के जातकों के लिए लाभकारी रहेगा. इस दौरान कई नई नौकरी के प्रस्ताव मिल सकते हैं. वहीं, नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन और इक्रीमेंट मिल सकता है. उन्नति के नए रास्ते खुलेंगे. आय में वृद्धि की संभावना है. इस दौरान व्यापार बढ़ेगा. इस दौरान नए व्यवसायिक संबंध बनेंगे, जो आपके फेवर में होंगे. विदेश से जोड़े व्यापार वाले लोगों को भी इस अवधि में अच्छा धन लाभ हो सकता है. 

कन्या राशि- चातुर्मास के ये चार महीने आपके लिए हितकारी साबित होंगे. भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. अटके या रुके हुए काम पूरे होंगे. इस अवधि में आकस्मिक धनलाभ होने की पूरी संभावना है. चातुर्मास में उधार दिया पैसा वापस मिल सकता है. वहीं, आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी. वाणी के क्षेत्र (मीडिया, फिल्म लाइन, मार्केटिंग) से जोड़े लोगों के लिए भी ये समय शानदार है. 

वृश्चिक राशि- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ये चार महीने किसी वरदान से कम नहीं है. करियर और व्यापार में खूब सफलता पाएंगे. जीवनसाथी के साथ संबंधों में मधुरता बनेगी. व्यापार से जुड़े जातकों के लिए समय अनुकूल है. इस दौरान अच्छा धनलाभ हो सकता है.परिवार में खुशियां आएंगी. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को सफलता मिल सकती है. 

चातुर्मास महीने दौरान लोगों राशियों व्यापार लाभकारी अनुसार जातकों राशि होंगे जुलाई एकादशी साबित विशेष zodiac signs get money chaturmas four months especially beneficial people 3
Related Articles