Tijori Tips: हर किसी की इच्छा होती है कि उसकी तिजोरी हमेशा धन से भरी रहे. मां लक्ष्मी का आशीर्वाद उन पर हमेशा बना रहे. लेकिन कई बार भरपूर मेहनत के बाद भी व्यक्ति को फल नहीं मिल पाता. इसमें कई वास्तु कारण हो सकते हैं. वास्तु में कहा गया है कि धन रखने की तिजोरी को कभी खाली नहीं छोड़ना चाहिए. उसमें हमेशा इनमें से कोई एक चीज अवश्य रखें. ऐसा करने से आपके धन में बढ़ोतरी होगी. साथ ही, आप दिन दोगुनी और रात चौगुनी तरक्की करेंगे.

1} कमल का फूल

 मां लक्ष्मी का आसन और भगवान विष्णु के हाथ में दिखने वाला ये फूल बी तिजोरी में रखना बेहद शुभ फलदायी होता है. मां लक्ष्मी की पूजा करते समय कमल का फूल अवश्य चढ़ाएं और फिर इसे अपनी तिजोरी में रख लें. फूल सूखने के बाद इसे वहां से तुरंत हटा लें. कमल का फूल रखने से धन में वृद्धि होती है और मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. 

2} हल्दी की गांठ

 मान्यता है कि हल्दी की एक गांठ आपकी आर्थिक तंगी को दूर करने में सहायक है. इसे कई धार्मिक कार्यों में भी इस्तेमाल किया जाता है. इसके लिए गुरुवार या फिर शुक्रवार के दिन हल्दी की गांठ को लाल रंग के कपड़े में लपेटकर धन वाले स्थान पर रख दें. इससे मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी और धन समृद्धि में वृद्धि होगी. 

3} पीली कौड़ी

पीली कौड़ी मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय हैं. कहते हैं कि इसे धन की तिजोरी में रखना चाहिए. वैसे तो पीली कौड़ियां दीपावली या धनतेरस के दिन पूजा करके तिजोरी में रखी जाती है. लेकिन आप इन्हें किस भी शुक्रवार या पूर्णिमा के दिन भी रख सकते हैं. 

4} शीशा या दर्पण

वास्तु में दर्पण को बहुत ही शुभ माना गया है. कहते हैं कि दर्पण में जो चीज नजर आती है, वो दो दुना हो जाती है. इसलिए तिजोरी की उत्तर दिशा की तरफ एक छोटा सा दर्पण लगा दें. फिर देखों पैसा कैसे स्पीड से बढ़ता जाएगा. 

5} लाल कपड़ा

मान्यता है कि मां लक्ष्मी को लाल रंग का कपड़ा बेहद प्रिय है. इसलिए धन रखने वाली जगह पर 11 या 21 रुपये लाल रंग के कपड़े में बांधकर किसी शुभ दिन जैसे- पूर्णिमा, धनतेरस या दीपावली के दिन रखें या लाल रंग के कपड़े को बदल लें. ऐसा करने से धन में वृद्धि होने लगती है. 

Trending Articles