हरसिंगार को बहुत ही पवित्र माना जाता है. हरसिंगार का फूल मां लक्ष्मी को चढ़ाने से धन प्राप्ति के संयोग प्राप्त होते हैं. ज्योतिष शास्त्र में इस बात का जिक्र किया गया है कि जिस घर में हरश्रृंगार का पौधा लगा होता है उस घर में सुख संपत्ति का आना निश्चित है. हरसिंगार के संबंध में हरिवंश पुराण में बताया गया है कि जिस घर में हरश्रृंगार का पौधा लगा होता है उस घर में मां लक्ष्मी खुद निवास करने के लिए चली आती हैं.
GOOGLEADBLOCK
हरसिंगार का पौधा घर में लगाने से मां लक्ष्मी खुद उस घर में निवास करने के लिए आती हैं. हरसिंगार के फूलों से मां लक्ष्मी का पूजन करने से मां लक्ष्मी का वरदान मिलता है. जिस घर में हरसिंगार का पौधा लगाया जाता है, वहां सुख समृद्धि का वास होता है.
GOOGLEADBLOCK
हरसिंगार जिसको पारिजात भी कहा जाता है. उसको घर में सोमवार या गुरुवार के दिन लगाना चाहिए.
हरसिंगार या पारिजात के पौधे को घर के उत्तर या पूर्व दिशा में लगाना चाहिए. इस दिशा में ये पौधा लगाने से घर की नकारात्मकता दूर होती है घर में सुख शांति कायम रहती है. सही दिशा में हरसिंगार का पौधा लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है. साथ ही मां लक्ष्मी की कृपा घर के लोगों पर सदैव बनी रहती है.
हरसिंगार के पौधे को लेकर कहा जाता है कि इसे किसी मंदिर या नदी के किनारे लगाने से सोने के दान के बराबर पुण्य मिलता है. इतना ही नहीं, हरसिंगार के पौधे को लेकर ये भी मान्यता है कि इसे लगाने से चिरयौवन की प्राप्ति होती है. भगवान श्रीकृष्ण ने इसे देवलोक से लाकर रुक्मणी को दे दिया था, जिसके कारण उन्हें चिरयौवन प्राप्त हुआ था.
हरसिंगार के पत्ते के कई फायद मिलते हैं. यह बुखार को ठीक करने में मदद करता है. अगर आपकी प्लेटलेट्स कम हैं तो उनमें सुधार करता है. इम्यूनिटी बढ़ाने के काम आता है. गठिया और घुटनों के दर्द को ठीक करने में मदद करता है. इसके पत्ते से तैयार किया गया पेस्ट बुखार, हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज को कम करने में उपयोगी होता है. इसकी पत्तियों का रस खांसी का इलाज कम करने में मदद करता है. बुखार, खांसी में शहद के साथ हरसिंगार की पत्तियों के रस को दिन में तीन बार सेनव करने से आराम मिलता है.
मंगलवार के दिन हरसिंगार के पौधे को हनुमान जी के मंदिर के पास, किसी नदी के पास या सामाजिक स्थल पर लगाने से एक तोला स्वर्ण दान करने जितना पुण्य प्राप्त होता है. इतना ही नहीं हनुमान जी भी प्रसन्न होते है और अपनी कृपा बरसाते हैं.
पारिजात का दूसरा नाम हरसिंगार है. हरसिंगार का जिक्र कई प्राचीन ग्रन्थों में मिलता है. इसके फूल अत्यधिक सुगन्धित, छोटे पखुड़ियों वाले और सफेद रंग के होते हैं. फूल के बीच में चमकीला नारंगी रंग होता है