Astrology
दैनिक राशिफल: जाने मेष से मीन राशि तक आज का राशिफल
सोमवार को मेष राशि के लोग ऑफिस में जूनियर की राय को लेते समय अहंकार को बीच में न लाएं, उनकी राय आपके लिए फायदेमंद साबित होगी. वहीं तुला राशि के विदेशी कंपनियों के उत्पाद की बिक्री करने वाले व्यापारियों को लाभ मिलेगा. जानें अपना राशिफल.
मेष- मेष राशि के लोग ऑफिस में जूनियर की राय को लेते समय अहंकार को बीच में न लाएं. उनकी राय आपके लिए फायदेमंद साबित होगी. व्यापारी कोई भी फैसला लेते समय उसके सभी पहलुओं पर अच्छे से विचार करने के बाद ही निष्कर्ष पर पहुंचे. युवाओं को आत्मविश्वास और अति आत्मविश्वास के फर्क को समझकर काम करने होंगे, और तैश में आकर कोई फैसला लेने से बचना होगा. काम में अधिक व्यस्त रहते है तो अब परिवार के लिए समय निकालना होगा, काम की व्यस्तता के चलते आपके बच्चे और जीवनसाथी आपसे नाराज हो सकते हैं. सेहत को ध्यान में रखते हुए नशे से दूर रहें, किसी भी तरह की नशे की लत सेहत के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं है.
वृष- वृष राशि के लोगों को नौकरी से लेकर कारोबार तक में पारदर्शिता रखनी होगी. पारदर्शिता की कमी होने से सहकर्मी के साथ संबंध खराब होने का भय है. आज का दिन व्यापारियों से एक हाथ से खर्च कराएगा तो दूसरे हाथ से धन भी लेगा, क्योंकि आज आपके लिए लाभ से लेकर निवेश तक का समय है. युवा यदि कोई कोर्स ज्वाइन करना चाहते है तो आज का दिन एडमिशन लेने के लिए उपयुक्त है. आज घर के बड़े ही नहीं, छोटे भी आपकी ओर बड़ी उम्मीद के साथ देख रहे हैं, ऐसे में सभी की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करना होगा. मौसम को देखते हुए दिनचर्या में अब बदलाव लाने की जरूरत है, वरना वायरल फीवर की चपेट में आ सकते हैं.
मिथुन- मिथुन राशि के लोगों को प्रोफेशनल लाइफ को लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए काम पर लगातार फोकस बनाए रखना होगा. व्यापारियों को अपनी शक करने की आदत को त्यागना होगा. बिजनेस पार्टनर के प्रति बेवजह की शंका मन में पनपने न दें अन्यथा उनके साथ रिश्ते खराब हो सकते हैं. युवाओं को खुद को सभी के लिए सुलभ बनाने का प्रयास करना चाहिए, जिससे लोग निःसंकोच अपने मन की बात आपसे कर सके. परिवार में मनमुटाव की स्थिति उत्पन्न होने की आशंका है ऐसे में आपको उस पर काबू करने का प्रयास करना होगा. यदि किसी एलर्जी से ग्रस्त हैं तो उसे अनदेखा न करें, लगकर उसका इलाज करें.
कर्क- कर्क राशि के लोगों को ऑफिस के महत्वपूर्ण मीटिंग में शामिल होने का मौका मिल सकता है, इसलिए तैयारी पहले से ही कर लें. सोने चांदी का कारोबार करने वालों को घाटा होने की संभावना है, इसलिए आपको इसकी खरीद और बिक्री के समय बहुत अलर्ट रहना होगा. युवा आज किसी भी काम को मन लगाकर करेंगे, जिसका उन्हें रिजल्ट भी अच्छे प्राप्त होंगे. संतान के करियर प्लानिंग में धन अधिक खर्च होने के आसार है. संतान के भविष्य को सुरक्षित करना भी जरूरी है. आज के दिन सेहत सामान्य रहने वाली है,परेशानी और चिंता करने वाली कोई बात नहीं है.
सिंह- सिंह राशि के लोगों को ऑफिशियल कार्य के लिए तैयार रहना होगा, हो सकता है सहकर्मी की अनुपस्थिति में आपको उनका भी काम करना पड़ जाए. जिन लोगों का सैलून है या पार्लर है उन्हें आज के दिन कई बुकिंग मिल सकती है, जिसके चलते आपको बड़ा मुनाफा होने की संभावना है. ग्रहों की सकारात्मक स्थिति के कारण युवाओं का मन आज काफी प्रसन्न रहेगा, जिससे वह सभी काम प्रसन्नचित के साथ करेंगे. दांपत्य जीवन में सुख शांति बनाए रखने के लिए छोटी-छोटी बातों को तूल न दें, कभी कभी सुख शांति बनाए रखने के लिए शांत रहना ही उचित होता है. लाभ मिलने की पूर्ण संभावना है अब वह पैसा हो, परिवार हो या स्वास्थ्य हो. पुराने रोगों में राहत मिलेगी.
कन्या- कन्या राशि के कर्मक्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए दिन थोड़ा नकारात्मक रहने वाला है, हो सकता है अकारण ही बॉस से आपको डांट पड़ जाए. व्यापारियों के रूखे रवैये और बोली के कारण उनके बनते हुए कार्य कुछ धीमे पड़ सकते हैं, इसलिए उन्हें अपनी व्यवहार की कमियों को दूर करने का प्रयास करना चाहिए. युवाओं की त्वरित तीखी प्रक्रिया के चलते उनके कई मित्र नाराज हो सकते हैं, जिन्हें मनाना आपके लिए मुश्किल हो सकता है. परिवार के साथ रहते है तो वहां के नियम को मानना आपका फर्ज है. नियमों के उल्लंघन पर पिता नाराज हो सकते हैं. इंफेक्शन न हो इसका खास ध्यान रखना होगा, इंफेक्शन चिंता में डाल सकता है.
तुला- तुला राशि के लोगों को काम करने में तेजी लाने होगी, वरना ऑफिस के कई काम पेंडिंग लिस्ट में जा सकते हैं. विदेशी कंपनियों के उत्पाद की बिक्री करने वाले व्यापारियों को लाभ मिलेगा. युवा मन की बात किसी अपने या करीबी दोस्त के साथ शेयर कर सकते हैं, जिसे करने के बाद वह काफी हल्का महसूस करेंगे. अभिभावक को छोटी संतान की सेहत को लेकर अलर्ट रहना होगा. उनकी तबीयत खराब होने की आशंका है. सेहत का खास ध्यान रखना होगा क्योंकि विषाक्त रोग होने की आशंका दिखाई दे रही है- जैसे मलेरिया, फूड प्वाइजनिंग इत्यादि.
वृश्चिक- वृश्चिक राशि के लोगों को ऑफिशियल कार्य को ध्यान पूर्वक करना होगा, काम में त्रुटि पाए जाने पर आप भरी सभा में शर्मिंदा हो सकते हैं. व्यापारियों को यदि निवेश करना ही है तो उन्हें नए स्टॉक की खरीद में पैसा लगाना चाहिए, इससे उन्हें बड़ा मुनाफा होगा. एकाग्रता भंग होने के कारण विद्यार्थियों का पढ़ाई में मन नहीं लगेगा. मन को एकाग्र करने के लिए उन्हें योग का सहारा लेना चाहिए. जीवन साथी को लेकर कुछ तनाव हो सकता है छोटी-छोटी बातों को लेकर तू तू मैं मैं होने की भी आशंका है. टेंशन आपके स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकती है, इसलिए जितना हो सके तनाव से खुद को दूर रखने की कोशिश करें.
धनु- धनु राशि के मीडिया से जुड़े लोगों को अच्छे अवसर प्राप्त होंगे, साथ ही प्रमोशन से संबंधित कोई शुभ समाचार भी मिल सकता है. नकारात्मक ग्रहों की चाल महत्वपूर्ण व्यापारियों के कार्यों में विलम्ब करने वाली हो सकती है. युवा नए दोस्तों की संगति सोच समझकर करनी होगी. अगर हाल फिलहाल में किसी से दोस्ती करी है तो उनके साथ लिमिटेड ही मेलजोल ही रखें. ग्रहों की स्थिति वाणी में कटुता ला सकती है, जिस कारण कई पारिवारिक सदस्य आपसे नाराज हो सकते हैं. त्योहार का समय है ऐसे में शुगर पेशेंट को मीठे से पूरी तरह दूरी बनाकर रखनी होगी. शुगर बढ़ने के कारण बीमार होने की आशंका है.
मकर- मकर राशि के लोग को महिलाओं का सम्मान करना होगा, फिर चाहे वह सहकर्मी हो या बॉस. सभी महिला एक समान है. बड़े व्यापारियों को पूंजी निवेश के लिए ठोस प्लानिंग करने की जरूरत होगी. युवा यदि किसी कार्य के चलते बाहर जाते है तो बाहरी सारे नियमों का सख्ती से पालन करना होगा, नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना देना पड़ सकता है. जीवन साथी यदि कार्य के चलते दोनों अलग-अलग शहर में रहते हैं, तो आज उनसे फोन पर अवश्य बात करें. स्वास्थ्य के लिहाज से दिन कुछ गड़बड़ हैं. खाने पीने में सफाई का विशेष ध्यान रखें. डायरिया होने की आशंका दिख रही हैं.
कुंभ- कुंभ राशि के लोगों को कर्मक्षेत्र में काम के अच्छे अवसर हाथ लगेंगे, अब यदि अवसर मिले है तो उनका जमकर फायदा उठाए. स्क्रैप या लोहे का काम करने वाले कारोबारियों को बहुत अच्छा लाभ मिलने की प्रबल संभावनाएं है. युवाओं को इधर-उधर की बातों की जगह काम की बातों में अपना दिमाग लगाना चाहिए. परिवार की सुख शांति के लिए घर में पूजा करवा सकते हैं,या सब मिलकर संध्या आरती जरूर करें. चिकनाई युक्त, गरिष्ठ या बासी भोजन से परहेज करें, इनके सेवन से पेट संबंधित दिक्कत हो सकती है.
मीन- मीन राशि के लोगों को ऑफिस में बढ़ती जिम्मेदारियों को देखकर आज उन्हें मल्टी टॉस्क करने पड़ सकते हैं. फैशन जगत से जुड़े लोग या फैशन डिजाइनर को उन्नति के कई मार्ग दिखाई देंगे. युवाओं को बड़ों के बीच बहुत सोच समझकर बोलना होगा, वरना उनकी बातों का गलत मतलब निकल सकता है. परिवार में यदि किसी का जन्मदिन या शादी की वर्षगांठ हैं तो उसे सेलिब्रेट जरूर करें. उत्सव मनाने का कोई भी मौका हाथ से न जाने दें. ऐसा करने से परिवार में प्रेम व्यवहार अच्छा बना रहता हैं. जिम व एक्सरसाइज को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं. जिसे नियमित करने से आप स्वस्थ रहेंगे.