Astrology

मीन राशि में बुध गुरु सूर्य की युति: 100 साल बाद 4 राजयोगों का महांसयोग इन राशि वालों को कराएगा बंपर लाभ

Published On March 21, 2023 08:40 AM IST
Published By : Mega Daily News

ज्‍योतिष शास्‍त्र के अनुसार हर ग्रह निश्चित अवधि में राशि परिवर्तन करता है. इस समय देवगुरु बृहस्‍पति स्‍वराशि मीन में हैं. वहीं बुध और सूर्य भी मीन राशि में हैं. वहीं 22 मार्च को चंद्रमा भी गोचर करके मीन राशि में प्रवेश करेंगे. इस तरह मीन राशि में गुरु, बुध, सूर्य और चंद्रमा की युति 4 बेहद शुभ राजयोग - गजकेसरी योग, नीचभंग योग, बुधादित्‍य योग और हंस योग बना रही है. 100 साल बाद इस तरह 4 राजयोगों का महांसयोग बन रहा है, जो कुछ राशि वालों को बंपर लाभ कराएगा. 

4 राशि वालों की चमकेगी किस्‍मत 

वृष राशि: वृषभ राशि वालों के लिए 4 महायोग का यह संयोग बहुत शुभ फल देगा. आपको बड़ी उन्‍नति मिल सकती है. अचानक धन लाभ होगा. आपकी आर्थिक स्थिति में जबरदस्‍त उछाल आ सकता है. आपका आकर्षण बढ़ेगा. नए स्‍त्रोतों से आय होगी. पुराने निवेश से लाभ होगा. बड़ा पद मिल सकता है. 

मिथुन राशि : मिथुन राशि वालों को ये राजयोग कामकाज में सफलता दिलाएंगे. बेरोजगार लोगों को रोजगार मिलेगा. नई नौकरी मिल सकती है. नौकरी में प्रमोशन, ट्रांसफर, सैलरी में बढ़ोतरी होने के योग हैं. सत्‍ता, शासन से जुड़े काम होंगे. व्‍यापार में अच्‍छा लाभ कमाएंगे. 

कन्या राशि: कन्‍या राशि वालों को ये राजयोग जीवन में सुनहरे दिन लाएंगे. बड़ा धन लाभ होगा. चौतरफा सफलताएं मिलेंगी. जीवन में सुख-संपत्ति बढ़ेगी. कोई बड़ी बिजनेस डील हो सकती है. पार्टनरशिप के काम में सफलता मिल सकती है. मैरिड लाइफ, लव लाइफ अच्‍छी रहेगी. 

कुंभ राशि: 4 राजयोगों का संयोग कुंभ राशि वालों के लिए बड़ी राहत लाएगा. शनि की साढ़े साती के कारण जीवन में जो कष्‍ट हैं, वो कम होंगे. किस्‍मत का साथ मिलने लगेगा. कामों में सफलता मिलने लगेगी. नौकरी के अच्‍छे ऑफर मिलेंगे. 

वालों राजयोग राशि होगा सफलता नौकरी सूर्य चंद्रमा राजयोगों किस्‍मत संयोग मिथुन होंगे मिलने ज्‍योतिष conjunction mercury jupiter sun pisces 100 years great combination 4 raja yogas give bumper benefits people zodiac signs
Related Articles