Astrology

ग्रहों का राशि बदलना: इन 5 राशि वालों के फिरेंगे दिन, होंगे महत्वपूर्ण बदलाव

Published On May 05, 2022 10:08 AM IST
Published By : Mega Daily News

मई 2022 ज्‍योतिष की नजर से बेहद खास रहने वाला है. इस महीने में 4 अहम ग्रह राशि बदलेंगे, इसके अलावा साल का पहला चंद्र ग्रहण भी होगा. 10 मई को बुध वक्री होंगे, इसके बाद 14 अप्रैल को सूर्य और फिर 17 मई को मंगल का राशि परिवर्तन होगा. 23 मई को शुक्र गोचर करेंगे. इस बीच 16 मई को चंद्र ग्रहण लगेगा. ज्‍योतिषीय गणनाओं के आधार पर ये सभी बदलाव 5 राशि वालों के लिए सुनहरे दिन लेकर आएंगे. आइए जानते हैं मई महीने की लकी राशियां कौन सी हैं. 

वृषभ (Taurus)- वृषभ राशि वालों के लिए मई का महीना ढेर सारी खुशियां लेकर आने वाला है. रुके हुए सारे अहम काम इस समय में धड़ाधड़ बनते चले जाएंगे. नई नौकरी मिल सकती है. प्रमोशन और आय में तगड़ा इजाफा होने के योग हैं. जीवन में लव-रोमांस की एंट्री होगी. 

कन्या (Virgo)- कन्या राशि वालों के लिए यह समय बेहद शुभ रहेगा. उन्‍हें करियर में अच्‍छी तरक्‍की मिलेगी. सरकारी क्षेत्र से जुड़े लोगों को बड़े लाभ होंगे. अब तक चली आ रही मुश्किलें खत्‍म हो जाएंगी. 

तुला (Libra)- तुला राशि वालों के लिए मई महीने में हो रहे ग्रह गोचर करियर के लिए बहुत लाभदायी साबित होंगे. नई नौकरी मिलेगी. प्रमोशन-इंक्रीमेंट मिलेगा. व्‍यापार से जुड़े जातकों को बड़े ऑर्डर मिल सकते हैं. कोई नया काम शुरू कर सकते हैं. 

मकर (Capricorn)- मकर राशि वालों के लिए मई के ग्रह परिवर्तन करियर में बड़ा लाभ पहुंचाएंगे. उन्‍हें बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है. बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी. पदोन्‍नति होने, वेतन बढ़ने के पूरे आसार हैं. खासतौर पर जो लोग विदेश जाने के सपने देख रहे थे, उनकी यह इच्‍छा पूरी हो सकती है. 

मीन (Pisces)- मीन राशि के जातकों को मई महीना करियर में बड़ा फायदा देगा. जमकर तरक्‍की मिलेगी, आय भी बढ़ेगी. मनपसंद नौकरी मिल सकती है. जो लोग ट्रांसफर की कामना कर रहे थे, उनकी यह इच्‍छा पूरी होगी. कुल मिलाकर समय शानदार रहेगा.

वालों नौकरी करियर महीने मिलेगी चंद्र ग्रहण होगा परिवर्तन महीना होगी कन्या रहेगा उन्‍हें तरक्‍की changing zodiac signs 5 important changes
Related Articles