Astrology
इस दिन विधिपूर्वक गणेश जी की पूजा करने से भक्तों के सारे संकट हर लेते हैं बप्पा
हिंदू धर्म में गणेश जी की पूजा का विशेष महत्व है. उन्हें प्रथम पूजनीय माना जाता है. किसी भी शुभ और मांगलिक कार्य की शुरुआत गणेश जी की पूजा से की जाए, तो वे निर्विघ्न पूरे होते हैं. ऐसे में अपने सभी कार्यों को बिना किसी बाधा के पूरा करने के लिए गणेश जी की पूजा से उसकी शुरुआत की जाती है. बुधवार का दिन गणेश जी को समर्पित है. इस दिन विधिपूर्वक गणेश जी की पूजा करने से भक्तों के सारे संकट बप्पा हर लेते हैं. माना जाता है कि इस दिन या फिर नियमित रूप से गणेश चालीसा का पाठ करने से भक्तों पर बप्पा की कृपा जरूर बरसती है.
इस विधि से करें गणेश चालीसा पाठ
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुधवार के दिन स्नान आदि के बाद गणेश जी की पंचोपचार पूजा करनी चाहिए. इस दौरान उन्हें दूर्वा, पुष्प और उनकी प्रिय चीजों का भोग अवश्य लगाएं.
- ज्योतिषीयों का कहना है कि गणेश चालीसा का पाठ पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख करके करना चाहिए.
- गणेश चालीसा का पाठ शुरू करने से पहले भगवान शिव, मां पार्वती और गणेश जी का भी ध्यान कर लें.
गणेश चालीसा पाठ के लाभ
- ज्योतिषीयों का कहना है कि बुधवार के दिन गणेश चालीसा का पाठ करने से रिद्धि, सिद्धि, ज्ञान और विवेक आदि में वृद्धि होती है. कहते हैं कि धन लाभ के लिए ये पाठ बहुत लाभकारी और चमत्कारी माना जाता है.
- शास्त्रों के अनुसार गणेश चालीसा का पाठ करने से व्यक्ति को मानसिक शांति मिलती है. साथ ही, व्यक्ति के घर में सुख-शांति बनी रहती है. वहीं, बच्चे अगर गणेश चालीसा का पाठ करते हैं तो उन्हें पढ़ाई में एकाग्रता बढ़ती है.
- बुधवार के दिन विधिवत गणेश जी की आराधना करने और उनका पाठ करने से व्यक्ति को व्यापार में तरक्की मिलती है. शत्रुओं पर विजय पाने के लिए व्यक्ति को नियमित रूप से गणेश चालीसा का पाठ करना चाहिए.