Astrology

Akshaya Tritiya 2022 : अक्षय तृतीया पर ध्यान रखें ये 7 बातें, वरना रुष्ट हो जाएंगी माता लक्ष्मी

Published On April 30, 2022 11:34 PM IST
Published By : Mega Daily News

अक्षय तृतीया इस साल 3 मई 2022 को है. वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को अक्षय तृतीया कहा जाता है.. इस दिन शुभ कार्य करने से सारे कार्य सफल हो जाते है. इस दिन की कार्य शुरू करने के लिए मुहूर्त नहीं देखा जाता है.

अक्षय तृतीया के दिन लोग सोना चांदी खरीदते है. सोना चांदी उस दिन खरीदना बहोत शुभ होता है. कहा जाता है की अक्षय तृतीय के दिन जो चीज खरीदी जाती है वह अक्षय हो जाती है. यानी की वह चीज कभी कम या क्षय नहीं होती है. अक्षय तृतीया के दिन कुछ ऐसी भी बाते होती है जिनका ध्यान रखना जरुरी होता है. तो चलिए जानते है.

अक्षय तृतीया के दिन ध्यान में रखे यह बाते

अक्षय लक्ष्मी तृतीया चांदी कार्य ध्यान चाहिए खरीदने असमर्थ प्रसन्न भगवान विष्णु वैशाख शुक्ल मुहूर्त keep 7 things mind akshaya tritiya otherwise mata lakshmi get angry 2022 mother
Related Articles