Astrology
सूर्यग्रहण के बाद अब लगेगा चंद्रग्रहण, जाने कब है चंद्रग्रहण और इसके प्रभाव
साल का सूर्य ग्रहण आज खत्म हो गया है. अब ठीक 15 दिन बाद 8 नवंबर को कार्तिक महीने की पूर्णिमा पर साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लगेगा. यह पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा और भारत में भी दिखेगा भारत में पूर्ण चंद्र ग्रहण शाम करीब साढ़े 5 बजे के बाद शुरू होकर शाम 6.19 तक रहेगा. करीब डेढ़ घंटे के इस ग्रहण को भारत में देखा जा सकेगा. भारत के अलावा यह उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, एशिया, उत्तरी प्रशांत महासागर और हिंद महासागर में दिखेगा.
दो चंद्र गहण का प्रभाव
ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक 15 दिनों में दो ग्रहण का दुनिया पर असर पड़ना तय है. प्राकृतिक आपदाएं आ सकती हैं या मौसम में अचानक बदलाव हो सकता है. देशों के बीच तनाव बढ़ सकता है, दो देशों के बीच सीमा विवाद उभर सकता है, विकास की गति धीमी हो सकती है, व्यापारिक वर्ग में चिता बढ़ सकती है.
चंद्र ग्रहण पर बरतें यह सवाधानी
धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक ग्रहण एक अशुभ घटना है जिसका हमारे जीवन पर नकारात्मक असर पड़ता है. इसलिए ग्रहण के अशुभ प्रभावों से बचने के लिए कई उपाय बताए जाते हैं. ग्रहण काल में मंदिरों के कपाट बंद कर दिए जाते हैं. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, ग्रहण के दौरान भोजन नहीं करना चाहिए. ग्रहण लगने के कुछ समय पहले खाद्य पदार्थों में कुश या तुलसी के पत्ते डाल देना चाहिए और ग्रहण के समाप्त हो जाने के बाद इसे घर से बाहर फेंक दें. चंद्र ग्रहण के बाद स्नान सबसे पहले करें और उसके बाद घर में गंगाजल का छिड़काव जरूर करें.