Astrology

हस्तरेखा शास्त्र अनुसार अचानक से अमीर बनते हैं ऐसी धन रेखा वाले लोग, क्या आपके हाथ में भी है ये रेखा करें चेक

Published On May 03, 2022 11:39 PM IST
Published By : Mega Daily News

आपने अक्सर सुना होगा व्यक्ति के हाथ में उसकी तकदीर छुपी होती है। हस्तरेखा शास्त्र अनुसार हाथ में कई रेखाएं होती है, जिसमें प्रमुख- धन रेखा, जीवन रेखा, ह्रदय रेखा और विवाह की रेखाएं शामिल हैं। यहां बात करने जा रहे हैं धन रेखा के बारे में।

हाथ में धन रेखा एक ऐसी रेखा होती है तो यह बताती है कि आपकी किस्‍मत कब चमकेगी। आप कब अमीर बनेंगे। जानकारों के मुताबिक जिस उंगली में अंगूठी पहनी जाती है और छोटी उंगली के नीचे की सीधी रेखा को धन की रेखा कहा जाता है। अगर ये लाइन सीधी और स्पष्ट नजर आती हो तो इसका साफ अर्थ ये माना जाता है कि लोगों के जीवन में अपार धन-संपत्ति बरकरार रहेगी। वहीं, अगर ये रेखा टेढ़ी- मेढ़ी है तो ये भविष्य में आने वाली कुछ परेशानियों की ओर इशारा करता है। आइए जानते हैं धन रेखा के बारे में…

नाम और शौहरत दोनों मिलता है:

ऐसा माना जाता है कि आपके हाथ में धन रेखा यदि स्‍पष्‍ट और सीधी है, तो आप मनी  माइंडेड हैं। साथ ही आप समाज में नाम और शौहरत दोनों कमाएंगे। साथ ही समाज में आपकी अलग पहचान होगी।

ये लोग नहीं जोड़ पाते हैं धन:
जिन लोगों के हाथ में मनी लाइन स्‍पष्‍ट न होकर टेड़ीमेड़ी हो तो ऐसे लोगों के पास लक्ष्मी नहीं ठहरती हैं। मतलब ये लोग धन जोड़ नहीं पाते हैं। ये पैसा कमाते तो हैं लेकिन पैसा किसी न किसी तरह खर्च भी हो जाता है और इनका बैंक बैलेंस शून्य ही रहता है। ऐसे लोगों को अक्‍सर व्यापार और करियर में दिक्‍कतों का सामना करना पड़ता है।

अचानक से पैसे वाले बनते हैं ये लोग:

अगर आपके हाथ में सूर्य रेखा से कोई शाखा निकलकर मनी लाइन को क्रॉस करे तो ऐसे लोगों को अमीर बनने से कोई नहीं रोक सकता। ऐसे लोगों को अपने जीवन में आकस्मिक धन की प्राप्ति होती है। ऐसे लोग अपनी मेहनत से ऊंचा मुकाम हासिल करते हैं।

त्रिकोण जैसी बनी आकृति:

अगर आपके हाथ में मस्तिष्‍क रेखा, भाग्‍य रेखा और जीवन रेखा तीनों मिलकर त्रिकोण जैसी आकृति बनाते हैं, तो आप बड़े कारोबारी बन सकते हैं। साथ ही ऐसे लोग कम उम्र में ही धनवान बन जाते हैं।

लोगों रेखा रेखाएं उंगली शौहरत दोनों स्‍पष्‍ट त्रिकोण अक्सर व्यक्ति तकदीर हस्तरेखा शास्त्र अनुसार जिसमें according palmistry people money line suddenly become rich hand check
Related Articles