Astrology

हिंदू नववर्ष पर 30 साल बाद बनेगा दुर्लभ संयोग, खुलेंगे इन राशि वालों के नसीब, बरसेगा पैसा

Published On March 20, 2023 11:03 AM IST
Published By : Mega Daily News

इस साल हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत 2080 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. नए साल के राजा बुध और मंत्री शुक्र रहेंगे. वहीं 30 साल बाद हिंदू नववर्ष की शुरुआत पर बेहद शुभ और दुर्लभ संयोग बन रहा है, जो कि 3 राशि वालों का नसीब खोल देगा. इन जातकों को नया साल बंपर लाभ, बड़ी तरक्‍की देगा. लंबे समय से रुके हुए काम पूरे होंगे, जीवन में खुशियां दस्‍तक देंगी. वहीं कुछ राशि वालों पर अशुभ असर भी पड़ सकता है. लिहाजा इन लोगों को सावधान रहना होगा. 

हिंदू नववर्ष पर खुलेंगे इन राशि वालों के नसीब 

हिन्दू नववर्ष बेहद महत्‍वपूर्ण दिन है क्‍योंकि इसी दिन भगवान ब्रह्मा ने सृष्टि की रचना की थी. साथ ही भगवान राम का इसी दिन राज्याभिषेक हुआ था. यह चैत्र नवरात्रि का पहला दिन होता है और महाराष्‍ट्र में इस दिन को गुड़ी पड़वा पर्व मनाया जाता है. आइए जानते हैं यह महत्‍वपूर्ण दिन किन राशि वालों के जीवन में खुशियों की सौगात लेकर आ रहा है. 

वृषभ राशि: वृषभ राशि वालों के लिए ये नव वर्ष बेहद शुभ रहेगा. नौकरी में बड़ा पद मिल सकता है. आय में तगड़ी बढ़ोतरी होगी. स्‍टूडेंट्स को सफलता मिलेगी. अब तक जो काम रुके हुए थे, अब पूरे हो जाएंगे. 

सिंह राशि: सिंह राशि वालों को ये नव वर्ष करियर के क्षेत्र में शुभ फल देगा. मनपसंद नौकरी मिल सकती है. विवाह होने के प्रबल योग हैं. बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. 

तुला राशि: तुला राशि वालों के लिए भी ये हिंदू नववर्ष कई लिहाज से शुभ फल्‍ देगा. मनपसंद नौकरी मिलेगी. बड़ा पद, मान-सम्‍मान और पैसा मिलेगा. आर्थिक स्थिति में बड़ा उछाल आ सकता है. नए रिश्‍तों में बंधेंगे. सुखद एवं शुभ समाचार मिलेंगे. 

ये लोग रहें सावधान 

वहीं कुंभ, मीन, कर्क, धनु, मिथुन और वृश्चिक राशि वालों के लिए यह साल अच्‍छा नहीं कहा जा सकता है. इन राशियों पर शनि की साढ़ेसाती-ढैय्या चल रही है, जो इन्‍हे कष्‍ट देगी.

वालों नववर्ष देगा हिंदू राशि नौकरी हिन्दू शुरुआत सावधान महत्‍वपूर्ण भगवान मिलेगी मनपसंद मिलेगा विक्रम rare coincidence happen hindu new year 30 years people zodiac signs open money rain
Related Articles